4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जीत से ब्रे वायट का करियर दोबारा सही राह पर लौट सकता है

ब्रे वायट का WWE करियर दोबारा सही राह पर कैसे लौटे?
ब्रे वायट का WWE करियर दोबारा सही राह पर कैसे लौटे?

पिछले साल कोरोनावायरस नाम की बीमारी लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही थी, इस बीच WWE के लिए भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। कंपनी को नियमों में बड़े बदलाव करने पड़े और क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स के चलते WWE को काफी नुकसान झेलना पड़ा और इसी नुकसान के कारण कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ भी किया गया।

कुछ सुपरस्टार्स फैंस के सामने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल में ये भी गौर करने वाली बात रही कि कई सुपरस्टार्स क्राउड की गैरमौजूदगी में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। वहीं "द फीन्ड" ब्रे वायट (Bray Wyatt) की बात की जाए तो साल 2020 की शुरुआत उनके लिए अच्छी रही, लेकिन अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें ऑन-स्क्रीन भी नहीं देखा गया है।

उनका कैरेक्टर फैंस के लिए बहुत दिलचस्प बना हुआ था, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फीन्ड ने इस साल अभी तक केवल एक ही मैच लड़ा है। अब सवाल है कि उनका करियर दोबारा सही राह पर कैसे लौट सकता है? इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिनके खिलाफ जीत से उनका करियर दोबारा सही राह पर लौट सकता है।

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग

youtube-cover

द फीन्ड Crown Jewel 2019 में सैथ रॉलिंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उसके बाद उनकी जबरदस्त विनिंग स्ट्रीक दर्शा रही थी कि विंस मैकमैहन उन्हें बहुत बड़े चैंपियन के रूप में प्रदर्शित करना चाहते हैं। तभी WWE Super Showdown 2020 का समय आया, जहां गोल्डबर्ग के खिलाफ हार के साथ उन्हें ना केवल यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा बल्कि विनिंग स्ट्रीक के टूटने से उनका मोमेंटम भी बिगड़ चुका था।

असल में Super Showdown की उस हार के बाद फीन्ड के खराब दौर की शुरुआत हुई। इससे भी खराब बात ये रही कि WWE ने फीन्ड को 3 मिनट से भी कम समय में हार के लिए बुक किया था। इसलिए आने वाले महीनों में फीन्ड को अगर गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच मिला तो वो एक आसान जीत दर्ज कर Super Showdown से पहले जैसा मोमेंटम हासिल कर सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ब्रे वायट के द फीन्ड कैरेक्टर की सफलता के बावजूद WWE ने अभी तक उनका ब्रॉक लैसनर के साथ मैच बुक नहीं किया है। ये एक ऐसा मैच होगा, जिसे फैंस बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे, लेकिन ये तभी संभव है जब लैसनर WWE में वापसी करें। लोगों को उम्मीद है कि द बीस्ट WWE में वापसी जरूर करेंगे और उसके बाद इनका मैच बुक हुआ तो द बीस्ट की स्टार पावर वायट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

WWE ड्राफ्ट 2020 में द फीन्ड को Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। रेड ब्रांड में आने के बाद उनकी दुश्मनी रैंडी ऑर्टन से शुरू हुई। आगे चलकर TLC 2020 में इनके बीच फायरफ्लाई इनफरनो मैच हुआ, जिसमें द वाइपर ने फीन्ड को जिंदा आग के हवाले कर दिया था।

फीन्ड ने उसके करीब 3 महीने बाद Fastlane 2021 में वापसी की, इस बीच एलेक्सा ब्लिस ने ऑर्टन vs फीन्ड स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना जारी रखा। WrestleMania 37 में उनकी दोबारा भिड़ंत हुई, जिसमें एक बार फिर ऑर्टन विजयी रहे। द लैजेंड किलर के खिलाफ लगातार 2 बड़ी हार का बदला लेने के एंगल से फीन्ड को मजबूत दिखाया जा सकता है।

रोमन रेंस

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि द फीन्ड Summerslam 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसी मैच के बाद रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी कर फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया था। उसके एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में द वायट फैमिली के पूर्व मेंबर्स को हराकर रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

कायदे से फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप रीमैच मिलना चाहिए था, लेकिन वो मैच उन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है। इसलिए वापसी पर वो रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग कर सकते हैं। उनका ट्राइबल चीफ किरदार अभी चरम पर है और उनके खिलाफ एक जीत फिलहाल किसी भी सुपरस्टार को बहुत फायदा पहुंचा सकती है।