SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। अभी इस इवेंट के आयोजन में काफी समय बचा है और धीरे-धीरे मैचों का ऐलान देखने को मिल रहा है। SummerSlam कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है और इसी वजह से टाइटल चेंज देखने को मिलते रहते हैं।
SummerSlam में कुछ चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे। कुछ सुपरस्टार्स अपने टाइटल को रिटेन रख सकते हैं वहीं कई रेसलर्स चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2022 में नए चैंपियन बन सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार थ्योरी
थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच SummerSlam में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच में लैश्ले की जीत की उम्मीदें ज्यादा लग रही हैं क्योंकि दोनों के पिछले मुकाबले में भी ऑल माइटी का पलड़ा भारी रहा था। हालांकि, थ्योरी इस बार माइंड गेम्स खेलकर सभी को चौंका सकते हैं। वो इस मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं।
अगर उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच में हार मिलती है तो भी उनके पास इस इवेंट में चैंपियन बनने का मौका रहेगा। वो मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के बाद अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके भी चैंपियन बन सकते हैं। थ्योरी के पास दो मौके हैं।
3&2- मोंटेज फोर्ड और एंजलो डॉकिंस
मोंटेज फोर्ड और एंजलो डॉकिंस को WWE के सबसे अच्छे टैग टीम सुपरस्टार्स में गिना जाता है। दोनों की इस समय द उसोज़ के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। द उसोज़ ने Money in the Bank में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को पराजित करते हुए टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया था। मैच में फोर्ड का कंधा ऊपर था और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए।
इसी वजह से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक रीमैच की मांग कर सकते हैं और संभावित रूप से दोनों टीमों के बीच SummerSlam में मैच हो सकता है। काफी समय से द उसोज़ टैग टीम डिवीजन पर राज कर रहे हैं लेकिन अब दूसरे सुपरस्टार्स को मौका मिलना चाहिए। मोंटेज फोर्ड और एंजलो डॉकिंस इसके लिए अच्छा विकल्प रहेंगे।
1- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच काफी सारे मैच हो गए हैं और यह उनकी दुश्मनी का अंतिम मैच रहने वाला है। ब्रॉक लैसनर के पास चैंपियनशिप फिर से हासिल करने का आखिरी मौका रहेगा।
वो इस मौके पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। वो इस मैच में एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बन सकते हैं। रोमन रेंस लगातार WWE में नजर नहीं आते हैं और इसी वजह से लैसनर को यहां चैंपियन बनाया जा सकता है। बाद में WWE लैसनर को ज्यादा पैसे देकर फुल-टाइमर की तरह उपयोग कर सकता है। ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बनने की उम्मीद जरूर रहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।