WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए 2021 काफी अच्छा रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत चैंपियन के रूप में की थी और वो इसका अंत भी बतौर चैंपियन ही करेंगे। रेंस ने इस साल कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। वो 2022 की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।यह मुकाबला Day 1 पीपीवी में देखने को मिलेगा। इसके बाद WWE का अगला पीपीवी Royal Rumble रहने वाला है। यह WWE के सबसे बड़े और अहम इवेंट्स में से एक है। इसी वजह से हर साल WWE अपने इस पीपीवी में कई शानदार मैच बुक करता है। काफी ज्यादा चांस है कि रोमन रेंस Day 1 में अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगे। View this post on Instagram Instagram Postबाद में वो Royal Rumble में किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल मैच लड़ सकते हैं। WWE के पास SmackDown में कई सारे सुपरस्टार्स के विकल्प हैं जो रोमन के अगले चैलेंजर बन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन और रोमन रेंस के बीच SmackDown के एक एपिसोड में मैच हुआ था। दरअसल, सैमी ने एक बैटल रॉयल मैच जीता था और इसके विजेता को रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच मिलता। लग रहा था कि Day 1 पीपीवी में रेंस और जेन के बीच मैच देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर के कहने पर सैमी ने रेंस का सामना SmackDown के एपिसोड में ही कर लिया।मैच के पहले लैसनर ने जेन पर बुरी तरह हमला कर दिया था। बाद में रोमन ने आकर कुछ ही सेकंड्स में सैमी को धराशाई करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच Day 1 के बाद स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। वो Royal Rumble 2022 में आमने-सामने आ सकते हैं।