WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 का इंतज़ार अब बस खत्म होने वाला है, जिसका काउंटडाउन अब दिनों में नहीं घंटों में शुरू हो चुका है। Wrestlemania 37 का आयोजन 2 दिन होगा और दोनों दिनों के लिए मैच कार्ड में 7-7 मुकाबलों को जगह मिली है।
शो में रोमन रेंस (Roman Reigns), साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) समेत कई चैंपियंस का टाइटल दांव पर लगा होगा। इनके अलावा मैच कार्ड में कई धमाकेदार नॉन-टाइटल मुकाबलों को भी जगह मिली है, जो शो को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के 9 सुपरस्टार्स जिन्हें शो में आज तक जीत नहीं मिली
इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस vs ऐज (Edge) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करेंगे। इस स्टोरीलाइन में कुछ और नाम भी शामिल रहे हैं, इसलिए आइए जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जो Wrestlemania 37 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Wrestlemania 37 में जरूर होनी चाहिए
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथी जे उसो
Wrestlemania 37 की यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में डेनियल ब्रायन के एंगल को दिलचस्प बनाने में जे उसो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसो अभी तक रोमन रेंस के साथी के रूप में नजर आए हैं, जिस किसी ने भी रोमन के करीब आने की कोशिश की है उसे पहले पूर्व टैग टीम चैंपियन की चुनौती का सामना करना पड़ा है।
एक हालिया SmackDown एपिसोड में ब्रायन और उसो के बीच एक और जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें ब्रायन ने जीत दर्ज की। एक तरफ रेंस के एडवोकेट होने के चलते पॉल हेमन उनके साथ रिंगसाइड मौजूद रहेंगे, वहीं जे उसो का दखल देखा जाना कोई चौंकाने वापी बात नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें
WWE को ये भी ध्यान में रखना होगा कि उसो का दखल उसी स्थिति में हो, जब उन्हें जीत के लिए बुक किया जाए। अगर दखल के बाद भी उन्हें यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा, तो रेंस के कैरेक्टर को बहुत अधिक ठेस पहुंचेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
फिन बैलर
जब साल 2019 में AEW की शुरुआत हुई, टोनी खान के प्रोमोशन ने WWE की डेवलपमेंट ब्रांड के रूप में देखी जाने वाली NXT को अपना टारगेट बनाया था। इसी कारण मैकमैहन फैमिली ने भी मिलकर NXT को कंपनी की तीसरी बड़ी ब्रांड के रूप में प्रदर्शित करने का फैसला लिया।
ऐसा करने के लिए फिन बैलर को NXT में वापस भेजा गया, कुछ समय के लिए शार्लेट की भी वापसी हुई। बैलर ने NXT को एक बड़ी ब्रांड के रूप में प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इसलिए क्या अब बैलर की मेन रोस्टर में वापसी का समय नहीं आ गया है, जिससे वो और भी बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकें।
जिमी उसो
जिमी उसो WWE Wrestlemania 36 में चोटिल होने के बाद से ही मैच लड़ने रिंग में नहीं उतरे हैं। उन्हें बाहर बैठे 1 साल बीत चुका है, हालांकि इस बीच वो साल 2020 के अंतिम महीनों में जे उसो vs रोमन रेंस फ्यूड के दौरान ऑन-स्क्रीन नजर आए थे।
ये स्पष्ट है कि जब भी जिमी की वापसी होगी, वो या तो रेंस के साथ टीम बनाएंगे या फिर अपने भाई जे उसो को ट्राइबल चीफ़ के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करेंगे। किसी भी स्थिति में वो रेंस की स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाले हैं और इसकी शुरुआत के लिए शायद Wrestlemania से बेहतर इवेंट कोई दूसरा नहीं होगा।
रोमन रेंस की मदद कर अपोलो क्रूज़ उनके फैक्शन से जुड़ सकते हैं
कुछ समय पहले SmackDown में संकेत दिए गए थे कि अपोलो क्रूज़, रोमन रेंस के साथी बन सकते हैं, लेकिन उस एंगल से जुड़ा कोई सैगमेंट उसके बाद नहीं देखा गया है। इन दिनों क्रूज़ WWE में एक नाइजीरियाई सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं।
एक तरफ रोमन खुद को ट्राइबल चीफ मानते हैं, वहीं देखा जाए तो क्रूज़ भी इस नए कैरेक्टर में अपने ट्राइब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनों का कैरेक्टर काफी मेल खा रहा है, इसलिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर क्रूज़, रोमन रेंस के फैक्शन में शामिल हो सकते हैं।