WWE Wrestlemania 37 से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें

WWE Wrestlemania 37 से जुड़े दिलचस्प तथ्य
WWE Wrestlemania 37 से जुड़े दिलचस्प तथ्य

WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) एक बार फिर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स पर छाने को तैयार है, शो 2 दिन तक चलेगा और दोनों दिन कई दिलचस्प और धमाकेदार मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे। 2 दिन के इवेंट में ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को Wrestlemania मैच कार्ड में जगह दी जा सकती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

अभी तक Wrestlemania मैच कार्ड में दोनों दिनों के लिए 7-7 मुकाबलों को जोड़ा गया है। कई बड़े सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे, वहीं कुछ नॉन-टाइटल मैच भी लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) vs शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon) स्टील केज मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के 4 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए

Wrestlemania एक बहुत पुराना इवेंट रहा है, इसलिए समय-समय पर यहां रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Wrestlemania 37 से जुड़े 5 ऐसे दिलचस्प तथ्यों से आपको अवगत कराएंगे, जो इससे पहले आपने कभी नहीं सुने होंगे।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे खतरनाक लम्हे

आज तक Wrestlemania इतिहास में केवल एक स्टील केज मैच हुआ

एक हालिया Raw एपिसोड में WWE ने पुष्टि की थी कि Wrestlemania में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का मैच स्टील केज के अंदर होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि स्ट्रोमैन का मानना था कि इलायस और जैक्सन रायकर उनके Wrestlemania मैच में खलल डाल सकते हैं।

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि आज तक के Wrestlemania इतिहास में केवल एक ही स्टील केज मैच हुआ है। हालांकि इस दौरान साल के सबसे बड़े शो में कई हैल इन ए सैल मैच लड़े जा चुके हैं, मगर आखिरी Wrestlemania में आखिरी स्टील केज मैच साल 1986 में लड़ा गया था।

उस मैच में किंग कोंग बंडी को हराकर हल्क होगन ने अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। यानी इस साल शेन और स्ट्रोमैन Wrestlemania इतिहास के केवल दूसरे स्टील केज मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania के 5 सबसे भावुक लम्हे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1988 के बाद पहली बार होगा जब शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच या अंडरटेकर मैच कार्ड का हिस्सा नहीं होंगे

पिछले 3 दशकों से अंडरटेकर ने WWE ही नहीं बल्कि Wrestlemania पर भी अपना प्रभुत्व कायम किया हुआ था। पिछले साल एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच के बाद अब वो प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं। शॉन माइकल्स ने Wrestlemania 26 के बाद शो का हिस्सा नहीं बने हैं।

वहीं ट्रिपल एच आखिरी बार Wrestlemania का हिस्सा 2019 में बने। 1988 के बाद हर बार तीनों सुपरस्टार्स में से कोई एक जरूर Wrestlemania का हिस्सा रहा है, लेकिन 2021 में पहली बार होगा जब ना तो माइकल्स और ना ही अंडरटेकर और ट्रिपल एच इस शो का हिस्सा होंगे।

WWE में पहली बार होगी 'Nigerian Drum Fight'

WWE इतिहास में इससे पहले कभी 'Nigerian Drum Fight' नहीं देखी गई है। हालांकि मैच के नियम क्या होंगे ये जानकारी अभी उजागर नहीं की गई है, लेकिन इस मैच की बुकिंग का आधार अपोलो क्रूज़ का नाइजीरियाई कैरेक्टर है।

Wrestlemania 37 में क्रूज़ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई को चैलेंज करने वाले हैं। अभी Wrestlemania से पूर्व एक और SmackDown एपिसोड बाकी है, जिसमें इस नए मुकाबले के नियम सामने आ सकते हैं। हालांकि क्रूज़ इस ओर इशारा जरूर कर चुके हैं कि ये मैच हार्डकोर रेसलिंग पर आधारित रहने वाला है।

Wrestlemania में बियांका ब्लेयर का पहला विमेंस चैंपियनशिप मैच

बियांका ब्लेयर ने अपना Wrestlemania डेब्यू पिछले साल किया था, जहां उन्होंने ज़ेलिना वेगा के फैक्शन के खिलाफ द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को जीत दिलाने में मदद की थी। 2021 विमेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने Wrestlemania के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को चैलेंज किया।

ये पहली बार है जब ब्लेयर WWE Wrestlemania में किसी विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने जा रही हैं। साशा बैंक्स के खराब Wrestlemania रिकॉर्ड और ब्लेयर के मोमेंटम को देखते हुए Royal Rumble विनर को इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

4 साल में पहली बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को Wrestlemania से बाहर रखा गया

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि WWE Wrestlemania 37 के मैच कार्ड में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच को जगह नहीं मिली है। Wrestlemania के बजाय WWE ने रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर के टाइटल डिफेंस को इस हफ्ते SmackDown के लिए बुक किया है।

इन चैंपियनशिप बेल्ट्स की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और पिछले 4 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब साल के सबसे बड़े शो में WWE की ब्लू ब्रांड के चैंपियनशिप मैच को कार्ड में जगह नहीं मिली है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now