WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) एक बार फिर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स पर छाने को तैयार है, शो 2 दिन तक चलेगा और दोनों दिन कई दिलचस्प और धमाकेदार मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे। 2 दिन के इवेंट में ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को Wrestlemania मैच कार्ड में जगह दी जा सकती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अभी तक Wrestlemania मैच कार्ड में दोनों दिनों के लिए 7-7 मुकाबलों को जोड़ा गया है। कई बड़े सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे, वहीं कुछ नॉन-टाइटल मैच भी लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) vs शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon) स्टील केज मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के 4 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिएWrestlemania एक बहुत पुराना इवेंट रहा है, इसलिए समय-समय पर यहां रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Wrestlemania 37 से जुड़े 5 ऐसे दिलचस्प तथ्यों से आपको अवगत कराएंगे, जो इससे पहले आपने कभी नहीं सुने होंगे।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे खतरनाक लम्हेआज तक Wrestlemania इतिहास में केवल एक स्टील केज मैच हुआ"A #SteelCage Match at #WrestleMania ... a lot of people would say this match favors you, and it would, if I was any other man."Does @shanemcmahon have the mental edge on @BraunStrowman heading into @WrestleMania? #WWERaw pic.twitter.com/qiVD5joeiH— WWE (@WWE) April 6, 2021एक हालिया Raw एपिसोड में WWE ने पुष्टि की थी कि Wrestlemania में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का मैच स्टील केज के अंदर होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि स्ट्रोमैन का मानना था कि इलायस और जैक्सन रायकर उनके Wrestlemania मैच में खलल डाल सकते हैं।ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि आज तक के Wrestlemania इतिहास में केवल एक ही स्टील केज मैच हुआ है। हालांकि इस दौरान साल के सबसे बड़े शो में कई हैल इन ए सैल मैच लड़े जा चुके हैं, मगर आखिरी Wrestlemania में आखिरी स्टील केज मैच साल 1986 में लड़ा गया था।उस मैच में किंग कोंग बंडी को हराकर हल्क होगन ने अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। यानी इस साल शेन और स्ट्रोमैन Wrestlemania इतिहास के केवल दूसरे स्टील केज मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania के 5 सबसे भावुक लम्हेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।