WWE Wrestlemania 37 के 4 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए

WWE Wrestlemania के 4 जरूर देखने वाले मैच
WWE Wrestlemania के 4 जरूर देखने वाले मैच

WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) पिछले साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय से दुनिया भर के प्रो रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। Wrestlemania 37 भी अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबलों को जगह दी गई है।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स (Sasha banks) अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे। इनके अलावा भी शो में कई अन्य दिलचस्प मुकाबलों को जगह मिली है और शो 2020 की तरह 2 दिन तक चलने वाला है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Wrestlemania 37 में देखने को मिल सकते हैं

लोगों के अलग-अलग सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स हैं और Wrestlemania में भी वो अपने फेवरेट रेसलर्स की जीत की उम्मीद कर रहे होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम Wrestlemania 37 के उन 4 धमाकेदार मुकाबलों के बारे में आपको बताएंगे जो आपको जरूर देखने चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 सबसे बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania को मेन इवेंट कर चुके हैं

बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर - WWE चैंपियनशिप

बॉबी लैश्ले 1 मार्च 2021 के Raw एपिसोड में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 16 साल का इंतज़ार करना पड़ा। अब पहली बार वो Wrestlemania रिंग में WWE चैंपियन के रूप में कदम रखने वाले हैं, जहां उन्हें पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना होगा।

अहंकार में आकर उन्होंने द हर्ट बिजनेस में अपने साथी रहे सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन का भी साथ छोड़ दिया है। Wrestlemania 37 में उनका दखल देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी, इसलिए इस मैच की भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है। क्या लैश्ले का Wrestlemania में पहला वर्ल्ड टाइटल डिफेंस सफल होगा या मैकइंटायर तीसरी बार WWE चैंपियन बनने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे चौंकाने वाले लम्हे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन - स्टील केज मैच

कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एडम पीयर्स के साथ टीम बनाकर द हर्ट बिजनेस के खिलाफ मैच लड़ा, जिसमें शेन मैकमैहन का दखल देखा गया। यहीं से स्ट्रोमैन vs मैकमैहन दुश्मनी की शुरुआत हुई, जिसे अब Wrestlemania 37 में मैच का रूप मिल चुका है।

अपने हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल के चलते शेन मैकमैहन कई यादगार Wrestlemania मैचों का हिस्सा रहे हैं। जब भी वो हैल इन ए सैल या स्टील केज मैचों का हिस्सा रहे हैं, उनमें रेसलिंग की सभी सीमाएं पार की गई हैं, इसलिए इस बार भी स्ट्रोमैन और शेन से फैंस को एक धमाकेदार मैच की उम्मीद होगी।

असुका vs रिया रिप्ली - Raw विमेंस चैंपियनशिप

असुका को अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किए कई साल बीत चुके हैं, कई बार चैंपियन भी बन चुकी हैं। लेकिन ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने कभी Wrestlemania में सिंगल्स चैंपियन के तौर पर एंट्री नहीं ली है। आखिरकार Wrestlemania 37 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।

उन्हें रिया रिप्ली के खिलाफ अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना है, जो हाल ही में Raw रोस्टर की फुल-टाइम मेंबर बनी हैं। खासतौर पर रिप्ली के मेन रोस्टर करियर की दिशा यहीं से तय होगी, वहीं जापानी सुपरस्टार भी Wrestlemania में अपने पहले सिंगल्स टाइटल डिफेंस को यादगार बनाना चाहेंगी।

रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

WWE Wrestlemania 37 के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन हर तरह से दिलचस्प रही है। एक तरफ ऐज का हील टर्न सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही डेनियल ब्रायन के आने से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में विजेता का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो गया है।

2021 मेंस Royal Rumble विजेता ऐज के मोमेंटम को देखते हुए WWE Payback 2020 में रोमन के चैंपियन बनने के बाद ऐसी स्थिति पहली बार उत्पन्न हुई है जब वो हार के इतने करीब आए हों। अगर ऐसा हुआ भी तो ट्राइबल चीफ बिना संघर्ष करे हार नहीं मानेंगे।

Quick Links