WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी एक बार फिर सऊदी अरब समेत दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मैच कार्ड में रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch), RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) और बिग ई (Big e) अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।इस बीच गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले नो होल्ड्स बार्ड मैच और सैथ रॉलिंस vs ऐज Hell in a Cell मैच भी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं 'किंग ऑफ द रिंग' और 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट के फाइनल मैच भी इस पीपीवी को यादगार बना रहे होंगे।कार्ड में 10 मुकाबले शामिल हैं, जिनमें सुपरस्टार्स के पास कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का सुनहरा अवसर होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो WWE Crown Jewel 2021 में इतिहास रच सकते हैं।WWE Crown Jewel पीपीवी में ब्रॉक लैसनर की विनिंग स्ट्रीक जारी रह सकती हैWrestlePurists@WrestlePurists“Brock & Braun were supposed to fight for the world title & we had a whole RAW written with Braun Strowman as champion and then sike, Brock Lesnar wins”- Former WWE writer Kazeem Famuyide, on plans changing regarding Braun Strowman winning the Universal Title @ Crown Jewel 201810:15 AM · May 4, 2021476“Brock & Braun were supposed to fight for the world title & we had a whole RAW written with Braun Strowman as champion and then sike, Brock Lesnar wins”- Former WWE writer Kazeem Famuyide, on plans changing regarding Braun Strowman winning the Universal Title @ Crown Jewel 2018 https://t.co/mW3ANf3djnWWE Crown Jewel पीपीवी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। उससे कुछ हफ्ते पहले ही ल्यूकीमिया के कारण रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को त्याग दिया था। यानी अब WWE को एक नए यूनिवर्सल चैंपियन की जरूरत थी, इसलिए Crown Jewel के पहले संस्करण के लिए ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच को बुक किया गया, जिसमें लैसनर जीत दर्ज कर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।वहीं Crown Jewel 2019 के समय लैसनर WWE चैंपियन हुआ करते थे। उस समय द बीस्ट की दुश्मनी रे मिस्टीरियो से चल रही थी, जिन्होंने सऊदी अरब में होने वाले इवेंट से पूर्व पूर्व UFC हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन केन वैलासकेज़ का अपने कज़िन के रूप में WWE डेब्यू करवाया।Butlerztv.com@ButlerztvComWWE Crown Jewel 2019 Results: Brock Lesnar Quickly Submits And Destroys Cain Velasquez dlvr.it/RHM73z10:59 AM · Oct 31, 2019WWE Crown Jewel 2019 Results: Brock Lesnar Quickly Submits And Destroys Cain Velasquez dlvr.it/RHM73z https://t.co/5q3lhAiHnGलैसनर ने वैलासकेज़ को 2 मिनट से भी कम समय में हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। इस बार वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे, जिसमें जीत दर्ज कर वो ना केवल नए चैंपियन बन जाएंगे बल्कि Crown Jewel पीपीवी में अपनी विनिंग स्ट्रीक को भी जारी रख पाएंगे।