SummerSlam: WWE SummerSlam से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रिडल (Riddle) के बीच होने वाला सिंगल्स मैच अब कैंसिल हो गया है। रॉ (Raw) के एपिसोड में सैथ ने रिडल पर बुरी तरह हमला किया है और इसी कारण पूर्व NXT स्टार बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। अब यह मैच इवेंट में देखने को नहीं मिलेगा।सैथ काफी बड़े सुपरस्टार हैं और इसी कारण WWE उन्हें इवेंट में जरूर बुक करना चाहेगा। इसी कारण WWE पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कोई नया विरोधी ला सकता है। WrestleMania में कोडी रोड्स उनके सरप्राइज विरोधी थे और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो सैथ रॉलिंस को SummerSlam में चैलेंज कर सकते हैं।4- WWE दिग्गज ऐज View this post on Instagram Instagram Postऐज और सैथ रॉलिंस के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही दिग्गजों के बीच काफी बार मैच देखने को मिल चुके हैं और उनके मुकाबले हमेशा ही खास रहते हैं। पिछले साल वो इसी इवेंट में पहली बार आमने-सामने आए थे। ऐज की Raw में वापसी होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला।अब वो सीधा SummerSlam में वापसी कर सकते हैं। वो आकर सैथ रॉलिंस को चैलेंज कर सकते हैं। दोनों मिलकर अपने जबरदस्त प्रदर्शन द्वारा इवेंट को सही मायने में देखने लायक बना सकते हैं। फैंस इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखना जरूर पसंद करने वाले हैं।3- एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स को मौजूदा समय में Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। हालांकि, उन्हें SummerSlam का हिस्सा नहीं बनाया गया है और उनके पास अब इवेंट में हिस्सा लेने का मौका रहेगा। एजे स्टाइल्स काफी अच्छे इन-रिंग परफॉर्मर हैं और इसी कारण सैथ के खिलाफ उन्हें देखकर फैंस खुश होंगे।सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स दोनों ने पहले भी कई शानदार मैच लड़े हैं। अगर उन्हें SummerSlam में आमने-सामने आने का मौका मिलेगा तो पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करके मैच को रोचक बना सकते हैं। स्टाइल्स असल में रिडल की जगह सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट होंगे।2- केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस को SummerSlam के कार्ड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, वो Raw में नजर आ रहे हैं और वो लड़ने के लिए उपलब्ध हैं। इसी कारण उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच मिल सकता है। सैथ और केविन बड़े दुश्मन और दोस्त रहे हैं और उन्होंने पहले कई शानदार मैच दिए हैं।ट्रिपल एच को सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस दोनों ही काफी ज्यादा पसंद हैं। इसी कारण वो अपने दोनों पसंदीदा सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर सकते हैं। दोनों मिलकर अपनी रेसलिंग स्किल्स का उपयोग करके मैच को देखने लायक बना सकते हैं और वो जरूर रिडल की कमी महसूस नहीं होने देंगे।1- ब्रे वायट View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट लगातार WWE में वापसी टीज़ कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका रिटर्न देखने को नहीं मिला। वो SummerSlam में सीधा रिटर्न कर सकते हैं और आकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। ट्रिपल एच जरूर ही ब्रे वायट को वापस लाना चाहेंगे क्योंकि उनके पास काफी टैलेंट है।सैथ रॉलिंस के साथ आते ही स्टोरीलाइन में आने और मैच लड़ने से वायट को फायदा होगा। साथ ही उनका रिटर्न धमाकेदार बन जाएगा। ब्रे वायट यहां अपने द फीन्ड गिमिक को ला सकते हैं या फिर अपने पुराने कैरेक्टर में भी वापसी कर सकते हैं। फैंस उन्हें हर तरीके से देखना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।