बेली के पास लंबे समय से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप है। वो 319 दिनों तक लगातार बेल्ट को अपने साथ रख चुकी है। उन्होंने इस दौरान कई सारे WWE सुपरस्टार्स को पराजित किया है। साथ ही रेसलमेनिया, रॉयल रंबल और समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट्स में भी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।हील बनने के बाद बेली के करियर ने एक अलग उड़ान भर ली है। भविष्य में वो जरूर ही अपनी विमेंस चैंपियनशिप गंवाने वाली है। ऐसे में इस समय SmackDown ब्रांड में कई सारी विमेंस स्टार्स है, जिन्हें बेली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 बड़ी विमेंस स्टार्स के बारे में जो बेली को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए भविष्य में चैलेंज कर सकती हैं।4- WWE स्टार मैंडी रोज़OWN THAT CATERPILLAR, @WWE_MandyRose!#SummerSlam @otiswwe pic.twitter.com/nCzJMWr5hV— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 24, 2020मैंडी रोज़ को हाल ही में समरस्लैम के दौरान अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिली है। उन्होंने समरस्लैम में सोन्या डेविल को "लूज़र लीव्स WWE" मैच में पराजित किया था। अब उन्हें स्मैकडाउन में एक नई स्टोरीलाइन चाहिए।ऐसे में वो विमेंस टाइटल की नई चैलेंजर बन सकती है। WWE इस समय मैंडी रोज़ को पुश दे रहा है और ऐसे में उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद एक और बड़ा मौका मिल सकता है।3- पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिसIt's on!!@NikkiCrossWWE battles @AlexaBliss_WWE (😱) RIGHT NOW for the right to challenge @itsBayleyWWE for the #SmackDown Women's Title NEXT WEEK! pic.twitter.com/mSkk5iUHBy— WWE (@WWE) July 25, 2020एलेक्सा ब्लिस इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गयी थी। एलेक्सा ब्लिस को WWE फिर टॉप स्टार बनाना चाहेगा। ऐसे में उन्हें ब्लू ब्रांड की टॉप टाइटल के लिए मैच मिल सकता है। निकी क्रॉस को ब्लिस के साथ टैग टीम में रहते हुए कई बार विमेंस टाइटल मैच मिल चुका है।ऐसे में इस बार WWE अपने फैंस को फ्रेश फ्यूड देने के लिए उन्हें बेली के खिलाफ उतार सकता है। ये एक जबरदस्त मुकाबला साबित होगा क्योंकि इसका नतीजा निकालना काफी मुश्किल रहेगा। ऐसे में ब्लिस को "द रोल मॉडल" के खिलाफ टाइटल मैच मिलना चाहिए।ये भी पढ़ें:- WWE Payback में कीथ ली VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 3 संभावित अंत