Raw के एपिसोड में कीथ ली का डेब्यू देखने को मिला था। उन्होंने रैंडी ऑर्टन को मैच के लिए चुनौती दी थी और उनका मुकाबला Raw में देखने को मिला था। इस मैच में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की इंटरफेरेंस हुई थी और उन्होंने ऑर्टन से अपना हमले का बदला लिया था। बाद में ऑर्टन की वजह से ड्रू मैकइंटायर काफी ज्यादा चोटिल हो गए।WWE ने बताया कि वो पेबैक (Payback) में नहीं आएंगे और इस वजह से कंपनी ने रैंडी ऑर्टन और कीथ ली के बीच रीमैच बुक कर दिया। दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। कीथ ली को आते ही कंपनी के टॉप स्टार के साथ मैच मिल गया और अब वो बड़े इवेंट में दिग्गज को पराजित करके अपना नाम बनाना चाहेंगे।No pressure. Just PUNISHMENT on the mind of @RealKeithLee.#WWERaw pic.twitter.com/jLmm9w56o4— WWE (@WWE) August 25, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Raw में डेब्यू करने वाले कीथ ली के बारे में 4 बातें जो फैंस को शायद ही पता होगी इस मैच के अंत के लिए फैंस उत्साहित है। हर कोई जानना चाहता है कि क्या द वाईपर जीत हासिल करेंगे या फिर कीथ ली अपने WWE करियर को एक अलग दिशा देंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं रैंडी ऑर्टन और कीथ ली के पेबैक में होने वाले मुकाबले के 3 संभावित अंत के बारे में।3- WWE पेबैक में रैंडी ऑर्टन मैच में क्लीन जीत दर्ज करें#WWEChampion @DMcIntyreWWE has VENGEANCE in his eyes, and he's taking it out on @RandyOrton! #WWERaw pic.twitter.com/Yks7QVIA1h— WWE (@WWE) August 25, 2020रैंडी ऑर्टन इस समय अपने करियर के शीर्ष पर है। उन्होंने कई सारे दिग्गजों को निशाना बनाया है और ड्रू के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं। WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा साफ तौर पर बता दिया कि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच भविष्य में फिर मुकाबला होगा।ऐसे में WWE किसी भी तरह से रैंडी ऑर्टन को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। ड्रू और कीथ काफी अच्छे दोस्त है और ऐसे में ऑर्टन की पूर्व NXT चैंपियन पर जीत स्टोरीलाइन में अहम किरदार निभा सकती है।ये भी पढ़ें:- WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान