Raw के एपिसोड में कीथ ली का डेब्यू देखने को मिला। WWE ने समरस्लैम के दौरान बताया था कि "द लिमिटलेस वन" का डेब्यू होने जा रहा है। NXT में कीथ ली ने सबको प्रभावित किया है। वो NXT में रहते हुए काफी कम समय में ही नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप और NXT टाइटल पर कब्ज़ा करने में सफल रहे। WWE इस स्टार को सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल जैसे बड़े इवेंट्स में बुक कर चुका है।दोनों ही जगह ली ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है। सर्वाइवर सीरीज में वो टीम NXT की ओर से अंत तक टिके रहे थे वहीं रॉयल रंबल में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी थी। कीथ ली को देखकर साफ पता चलता है कि वो भविष्य में WWE चैंपियन बन सकते हैं। फैंस उनसे रिंग में जरूर परिचित होंगे लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी बातें है, जो शायद ही किसी को पता होगी।4- WWE द्वारा साइन न करने के बाद रेसलिंग छोड़ने का निर्णय लिया थाBask in @RealKeithLee's glory ... on the Free Version of @WWENetwork.#RAWTalk ➡️ https://t.co/AEFWHOuAle pic.twitter.com/mAoSD4N42D— WWE Network (@WWENetwork) August 25, 20202013 में कीथ ली ने WWE में ट्रायआउट दिया था और इस दौरान उन्हें कंपनी द्वारा साइन नहीं किया गया था। इस चीज़ को लेकर वो काफी ज्यादा निराश हो गए थे।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 अगस्त, 2020 उन्होंने रेसलिंग छोड़ने का निर्णय ले लिया था। इसके बावजूद अंतिम समय पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और इंडिपेंडेंट सिन पर काम करना जारी रखा।3- कीथ ली एक फिल्म में नजर आ चुके हैं(#WWE) - @PWInsidercom has reported that with the WWE/Netflix movie "The Main Event" filming being wrapped up recently, one source has stated that Keith Lee plays a big role in the movie, and they noted that they wouldn't be surprised if Lee gets a big push. pic.twitter.com/gAsbYocuvN— CONNER🇨🇦 (@vancityconner) August 19, 2019हाल ही में WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की थी। इस दौरान पहली फिल्म 'द मेन इवेंट' बनाई गयी थी। इस फिल्म में कोफी किंग्सटन, द मिज़ और शेमस जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस मौजूद थे।फिल्म में कीथ ली को भी मौका दिया गया था और उनका फिल्म में काफी अच्छा स्क्रीन टाइम रहा था। इससे साफ पता चलता है कि कीथ के पास हर तरह का टैलेंट है।ये भी पढ़ें:- मौजूदा WWE चैंपियन के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, सिर पर चोट लगने से खतरे में पड़ा करियर?