WWE Raw में डेब्यू करने वाले कीथ ली के बारे में 4 बातें जो फैंस को शायद ही पता होगी

कीथ ली
कीथ ली

Raw के एपिसोड में कीथ ली का डेब्यू देखने को मिला। WWE ने समरस्लैम के दौरान बताया था कि "द लिमिटलेस वन" का डेब्यू होने जा रहा है। NXT में कीथ ली ने सबको प्रभावित किया है। वो NXT में रहते हुए काफी कम समय में ही नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप और NXT टाइटल पर कब्ज़ा करने में सफल रहे। WWE इस स्टार को सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल जैसे बड़े इवेंट्स में बुक कर चुका है।

Ad

दोनों ही जगह ली ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है। सर्वाइवर सीरीज में वो टीम NXT की ओर से अंत तक टिके रहे थे वहीं रॉयल रंबल में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी थी। कीथ ली को देखकर साफ पता चलता है कि वो भविष्य में WWE चैंपियन बन सकते हैं। फैंस उनसे रिंग में जरूर परिचित होंगे लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी बातें है, जो शायद ही किसी को पता होगी।

4- WWE द्वारा साइन न करने के बाद रेसलिंग छोड़ने का निर्णय लिया था

Ad

2013 में कीथ ली ने WWE में ट्रायआउट दिया था और इस दौरान उन्हें कंपनी द्वारा साइन नहीं किया गया था। इस चीज़ को लेकर वो काफी ज्यादा निराश हो गए थे।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 अगस्त, 2020

उन्होंने रेसलिंग छोड़ने का निर्णय ले लिया था। इसके बावजूद अंतिम समय पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और इंडिपेंडेंट सिन पर काम करना जारी रखा।

3- कीथ ली एक फिल्म में नजर आ चुके हैं

Ad

हाल ही में WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की थी। इस दौरान पहली फिल्म 'द मेन इवेंट' बनाई गयी थी। इस फिल्म में कोफी किंग्सटन, द मिज़ और शेमस जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस मौजूद थे।

फिल्म में कीथ ली को भी मौका दिया गया था और उनका फिल्म में काफी अच्छा स्क्रीन टाइम रहा था। इससे साफ पता चलता है कि कीथ के पास हर तरह का टैलेंट है।

ये भी पढ़ें:- मौजूदा WWE चैंपियन के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, सिर पर चोट लगने से खतरे में पड़ा करियर?

2- कीथ ली के चैंपियनशिप रिकार्ड्स

Ad

कीथ ली काफी जल्दी WWE में उभरकर आए हैं। अगस्त 2018 में उन्होंने NXT में डेब्यू किया था और जल्द ही वो प्रसिद्ध हो गए। इसके बाद WWE ने उन्हें नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बनाया।

वो 175 दिनों तक चैंपियन रहे और इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर बता दिया कि वो भविष्य में मेन रोस्टर पर तबाही मचाएंगे। वो NXT चैंपियन भी रह चुके हैं और वो इस ब्रांड के एकलौते डबल चैंपियन है।

1- कीथ ली के रिंग में सबसे बड़े विरोधी उनके सबसे अच्छे दोस्त है

Ad

NXT में डॉमिनक डाइजाकोविच के साथ मुकाबलों की वजह से ही कीथ ली को एक अच्छा पुश मिला। दोनों स्टार्स के बीच NXT के पहले से ही रिंग में दुश्मनी रही है।

उन्होंने कंपनी के बाहर भी कई सारे बढ़िया मैच लड़े थे। लोगों को लगता है कि वो आपस में बड़े दुश्मन है लेकिन असल जीवन में वो अच्छे दोस्त है। इस वजह से ही रिंग में दोनों के बीच बढ़िया तालमेल नजर आता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 24 अगस्त, 2020

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications