WWE Backlash के सबसे पहले इवेंट का हिस्सा रहे 4 बड़े सुपरस्टार्स और आज वो कहां हैं

अंडरटेकर और द रॉक
अंडरटेकर और द रॉक

बैकलैश (Backlash) WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक तो नहीं लेकिन पुराने इवेंट्स में से एक जरूर रहा है। इसकी शुरुआत साल 1999 में हुई थी, 2009 तक इस इवेंट का आयोजन लगातार हुआ, लेकिन 2010 में इसे एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी ने रीप्लेस किया था।

मगर 2016 में Backlash की दोबारा वापसी हुई, इस बीच 2019 को छोड़कर इस इवेंट का आयोजन हर साल होता आ रहा है। खैर इस आर्टिकल में हम सबसे पहले Backlash इवेंट पर और उसका हिस्सा रहे सुपरस्टार्स पर चर्चा करेंगे। किसी इवेंट को बड़े स्तर का शो बनाने में उसके पहले संस्करण का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ अंडरटेकर का मैच जरूर होना चाहिए था

उस समय अंडरटेकर (Undertaker), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin), और बिग शो (Big Show) जैसे बड़े सुपरस्टार्स अपने करियर के चरम पर हुआ करते थे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो सबसे पहले WWE Backlash पीपीवी का हिस्सा रहे और आज वो कहां हैं।

ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE में रोमन रेंस ने हासिल की, लेकिन अंडरटेकर नहीं कर सके

पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो AEW में जा चुके हैं

बिग शो ने साल 1999 में ही WWE को एक जायंट सुपरस्टार के रूप में जॉइन किया था। 7 फुट लंबे और करीब 500 पाउंड वजनी रेसलर WWE में आते ही विंस मैकमैहन के स्टेबल 'द कॉर्पोरेशन' के मेंबर बने। WrestleMania 15 में मैनकाइंड के खिलाफ डिसक्वालीफ़िकेशन से हार झेलने के बाद Backlash में बिग शो का सामना दोबारा मैनकाइंड से हुआ।

इस Boiler Room Brawl मैच में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें टेस्ट और बिग बॉस का दखल भी देखा गया, लेकिन अंत में मैनकाइंड जीत अपने नाम करने में सफल रहे थे। 24 फरवरी 2021 को ही बिग शो ने पुष्टि की थी कि उन्होंने AEW को जॉइन कर लिया है, जहां उन्हें अपने असली नाम पॉल वाइट से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनसे WrestleMania 38 में रोमन रेंस का मैच हो सकता है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

WWE WrestleMania 15 के समय विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। WrestleMania 15 में ऑस्टिन ने नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में द रॉक के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। उसके बाद Backlash में इसी मैच को दोहराया गया, मगर इस बार इसमें नो डिसक्वालीफ़िकेशन के बजाय नो होल्ड्स बार्ड मैच की शर्त को जोड़ा गया।।

इस मैच में भी जीत ऑस्टिन के ही हाथ लगी थी। साल 2002 में पुरानी चोट उन्हें असहनीय दर्द का शिकार बनाने लगी थीं, इसलिए मार्च 2003 में आखिरकार उन्होंने रिटायर होने का कड़ा निर्णय लिया था। मौजूदा समय में अक्सर WWE नेटवर्क पर उनके Broken Skulls Sessions के पॉडकास्ट देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें वो पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के इंटरव्यू लेते दिखाई देते हैं।

द रॉक

द रॉक
द रॉक

कायदे से देखा जाए तो द रॉक साल 2004 में ही फिल्मी दुनिया में सफलता प्राप्त करने की चाह में WWE छोड़कर चले गए थे। मगर उसके बाद भी समय-समय पर वापसी करते रहे हैं, इस बीच उन्होंने साल 2019 में ऑफ़िशियल तौर पर अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि की थी। Backlash 1999 में उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

एक तरफ द रॉक फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बन चुके हैं और फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'Jungle Cruise' के रिलीज़ होने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं पिछले एक साल में उनकी रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए वापसी की खबरें भी सामने आती रही हैं।

द अंडरटेकर

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक द अंडरटेकर ने भी Backlash पीपीवी के सबसे पहले संस्करण की सफलता में अहम योगदान दिया। इवेंट में उनका सामना केन शैमरॉक से हुआ था, जो 'द कॉर्पोरेशन' टीम के मेंबर हुआ करते थे। उस मुकाबले में द डेड मैन को ब्रैडशॉ के दखल के बाद जीत मिली थी।

अब साल 2020 में अंडरटेकर अपने प्रो रेसलिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली। रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच ने उनसे कंपनी के नए टैलेंट को तैयार करने में मदद का ऑफर दिया था, जिसका जवाब देते हुए अंडरटेकर ने भी युवाओं की मदद करने की इच्छा जाहिर की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अंडरटेकर ऑफ़िशियल तौर पर इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं।

Quick Links