रोमन रेंस
ऐसा कई बार देखा गया है जब WWE Royal Rumble के मैच कार्ड में किसी सुपरस्टार को अलग से मैच मिलने के बावजूद उसने मल्टी-मैन मैच में एंट्री ली हो। साल 2017 में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के खिलाफ हार के बाद Royal Rumble मैच में भाग लिया था।
लेकिन इस बार उनके Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की संभावनाएं कम हैं, क्योंकि उन्हें ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है और उनके पास दूसरे मैच की चुनौती से निजात पाने के लिए जे उसो हैं।
अगर दोनों एक ही मैच में आमने-सामने आए तो इनके संबंधों में भी खटास पड़ सकती है, जिसका असर यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पर पड़ सकता है।
Edited by Aakanksha