WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) हैं और इस इवेंट के आयोजन में केवल एक दिन रह गया है। 19 फरवरी को होने जा रहे Elimination Chamber इवेंट के लिए कुल 8 मैचों का ऐलान किया गया है। एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) अपनी वापसी के बाद इस इवेंट में पहली बार मैच लड़ते हुए दिखाई देंगी। इसके अलावा सऊदी अरब में होने जा रहे इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) का मैच भी होने जा रहा है।
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोंडा राउजी (Ronda Rousey) जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी Elimination Chamber इवेंट में कम्पीट करते हुए नजर आएंगे। इस इवेंट में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं जिनसे फैंस को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं, हालांकि, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स इस इवेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी को चौंका सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जो Elimination Chamber 2022 इवेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी को हैरान कर सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी Elimination Chamber 2022 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चौंका सकते हैं
WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी अभी काफी युवा हैं, हालांकि, Elimination Chamber 2022 इवेंट में उन्हें काफी बड़ा मौका मिलने वाला है। बता दें, इस इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने वाले हैं। इस मैच में थ्योरी के अलावा ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, रिडल और एजे स्टाइल्स कम्पीट करने वाले हैं। इन बड़े सुपरस्टार्स के मैच में शामिल होने की वजह से ऑस्टिन थ्योरी के लिए खुद को साबित करना बहुत बड़ी चुनौती होगी।
हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर होने के अलावा एक चालाक सुपरस्टार भी हैं इसलिए इस मैच में वो बड़े सुपरस्टार्स पर दबदबा बनाकर बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए सभी को चौंका सकते हैं। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर ने ऑस्टिन थ्योरी पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। यही कारण है कि Elimination Chamber मैच के दौरान थ्योरी का ब्रॉक लैसनर के साथ आमना-सामना होते हुए देखना काफी मजेदार होगा। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान थ्योरी, लैसनर को टक्कर दे पाते हैं या नहीं।
3- WWE लैजेंड लीटा
WWE दिग्गज लीटा इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दी थीं। अब वो Elimination Chamber 2022 में बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगी। देखा जाए तो बैकी लिंच ने अब तक Raw विमेंस चैंपियन के रूप में अपना दबदबा बना रखा है और उन्होंने अभी तक उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार को हराया है। यही कारण है कि Elimination Chamber में बैकी लिंच की जीत की संभावना ज्यादा लग रही है।
चूंकि, लीटा लंबे समय बाद सिंगल्स मैच लड़ने जा रही हैं इसलिए किसी को पता नहीं है कि उनसे इस मैच में किस तरह की परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। हालांकि, लीटा ने बैकी लिंच के साथ मैच के बिल्ड-अप के दौरान हुए ब्रॉल में बैकी पर अपने मूव्स का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि लीटा Elimination Chamber में बैकी लिंच के खिलाफ मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर इस मैच को शानदार बना सकती हैं।
2- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी
WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी ने Royal Rumble 2022 में चौंकाने वाली वापसी की थी। अब Elimination Chamber 2022 में रोंडा राउजी, नेओमी के साथ मिलकर टैग टीम मैच में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर & सोन्या डेविल की टीम का सामना करने जा रही हैं।
भले ही, वापसी के बाद यह रोंडा राउजी का दूसरा ही मैच होने जा रहा है लेकिन WWE में अपने पहले रन के दौरान रोंडा राउजी कई बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुकी हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Elimination Chamber में रोंडा टैग टीम मैच के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए सभी को हैरान कर सकती हैं। यही नहीं, रोंडा अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभा सकती हैं।
1- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग
WWE लैजेंड गोल्डबर्ग Elimination Chamber 2022 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करते हुए दिखाई देंगे। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अब तक डोमिनेंट रन देखने को मिला है और यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान गोल्डबर्ग पर दबदबा बना सकते हैं।
हालांकि, गोल्डबर्ग ने भी अपने करियर के दौरान डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म किया है। यही कारण है कि संभावना यह भी है कि गोल्डबर्ग इस मैच के बाद रोमन पर पूरी तरह दबदबा बनाकर उनकी बुरी हालत करते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग इस मैच में रोमन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।