4 WWE सुपरस्टार्स जो NXT में मचे बवाल के बाद रोमन रेंस की ब्लडलाइन के खिलाफ मदद कर सकते हैं

WWE में रोमन रेंस को सबका साथ चाहिए होगा ताकि वह कुछ धमाल कर सकें (Photos: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस को मिलेगा नए स्टार्स का साथ? (Photos: WWE.com)

Superstars who can help Roman Reigns: WWE NXT के हालिया एपिसोड की शुरुआत में ही द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) का मुकाबला NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में चैंपियंस एक्सिऑम (Axiom) और नाथन फ्रेज़र से हुआ। इस दौरान द न्यू ब्लडलाइन से जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ ने आकर मैच के बाद में अपना दखल दिया और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, फ्रेज़र और एक्सिऑम की हालत खराब की।

इस बीच रोमन रेंस की दुश्मनी भी ब्लडलाइन से चल रही है और जल्द ही उनकी वापसी भी संभव है। इस बीच रेंस को नए ब्लडलाइन को रोकने के लिए कुछ लोगों की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE के असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस का साथ देकर द ब्लडलाइन के प्रभाव को रोकने का काम कर सकते हैं।

#4 WWE NXT टैग टीम चैंपियन Axiom

एक्सिऑम उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिनपर द न्यू ब्लडलाइन ने हमला किया था। यह स्पैनिश रेसलर बहुत अच्छा काम करते हैं। उन्हें फैंस भी पसंद करते हैं और वह WWE के साथ जुड़ने के बाद 2018 में डेव मैल्टजर से अपने मैच के लिए फाइव स्टार रेटिंग पाने वाले सबसे कम उम्र के रेसलर हैं। वह पहले पूर्ण रूप से स्पैनिश रेसलर हैं जिन्होंने WWE में कोई चैंपियनशिप जीती है। एक्सिऑम बेहद कम उम्र के रेसलर हैं लेकिन उनके पास वह सारे गुण हैं जो उन्हें रोमन रेंस का एक अच्छा साथी बनाते हैं। वह भी NXT में द न्यू ब्लडलाइन के हाथों मार पाए थे तो ऐसे में रोमन रेंस के साथ मिलकर वह सोलो के ग्रुप के लिए मुश्किल बन सकते हैं।

#3 नाथन फ्रेज़र तो पहले ही अपना सपोर्ट WWE के असली ट्राइबल चीफ को दे चुके हैं

एक्सिऑम की ही तरह उनके टैग टीम पार्टनर और NXT टैग टीम चैंपियन नाथन फ्रेज़र को भी द न्यू ब्लडलाइन के हमले का शिकार होना पड़ा था। द न्यू ब्लडलाइन के पास कोई कारण नहीं था कि वह इस मैच और टैग टीम चैंपियन पर हमला करें। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। नाथन फ्रेज़र तो पहले ही रोमन रेंस को अपना समर्थन दे चुके हैं। यह रोमन के लिए अच्छा है क्योंकि उन्हें जितना ज्यादा समर्थन मिलेगा वह उतनी आसानी से सोलो सिकोआ और उनके साथियों जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ पर हमला करके उनके प्रभाव और दबाव को कम कर सकेंगे।

#2 और #1) द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स तो WWE में The Bloodline के बड़े विरोधी हैं

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स कुछ समय पहले द ब्लडलाइन के WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक मैच का हिस्सा थे। उन्होंने यह मौका DIY को हराकर प्राप्त किया था। 23 अगस्त 2024 को SmackDown में जब द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अपना टाइटल मैच द ब्लडलाइन के खिलाफ हार गई तब भी सोलो के साथियों ने उनपर कोई रहम नहीं दिखाई। ऐसे में यह तो तय है कि रोमन रेंस की मदद करने के लिए द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स तैयार रहेंगे क्योंकि उनको बेवजह ही निशाना बनाया गया है। रोमन और प्रॉफ़िट्स मेंबर्स एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड साथ आकर द ब्लडलाइन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now