इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, इस मैच के साथ काफी बड़ी शर्त जुड़ी है और अगर इस मैच में ब्रायन की हार होती है तो उन्हें SmackDown छोड़ना होगा। इस मैच के साथ इतनी बड़ी शर्त जुड़ी होने की वजह से यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान काफी बवाल देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके WWE चैंपियन बनने पर फैंस ने उन्हें काफी चीयर किया था
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच को जीतने के लिए रोमन किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही नहीं, इस बात की भी संभावना है कि इस मैच के दौरान कुछ सुपरस्टार्स दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि SmackDown में होने जा रहे रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के मैच में दखल दे सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार जे उसो
![रोमन रेंस और जे उसो](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f451b-16196791786824-800.jpg 1920w)
रोमन रेंस के साथ आने के बाद से ही जे उसो, ट्राइबल चीफ के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि जे उसो ही वह वजह है कि रोमन अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। WrestleMania 37 में भी रोमन अपना टाइटल लगभग हार गए थे लेकिन जे उसो के दखल की वजह से वह मैच जीत पाने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें: 10 असल जिंदगी के कपल्स जो इस वक्त WWE का हिस्सा हैं
यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान भी जे उसो की दखल देखने को मिल सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस बार जे उसो, रोमन रेंस को उनका यूनिवर्सल टाइटल बचाने में कितनी मदद कर पाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- WWE सुपरस्टार सिजेरो
![सिजेरो](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/087c0-16196794498716-800.jpg 1920w)
WWE SmackDown में सिजेरो को मिल रहे पुश के पीछे डेनियल ब्रायन का बहुत बड़ा हाथ रहा है और इस वक्त ब्लू ब्रांड में ये दोनों सुपरस्टार्स दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ हारने पर डेनियल ब्रायन को ब्लू ब्रांड छोड़ना होगा।
सिजेरो यह बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि उनके अच्छे दोस्त ब्रायन SmackDown छोड़कर जाएंगे। यही कारण है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान सिजेरो दखल देकर ब्रायन को मैच जिताने की कोशिश कर सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
![सिजेरो और सैथ रॉलिंस](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/b49ae-16196796825428-800.jpg 1920w)
WrestleMania 37 में मिले हार के बाद भी सैथ रॉलिंस ने सिजेरो का पीछा नहीं छोड़ा है और पिछले हफ्ते SmackDown में सिजेरो & डेनियल ब्रायन ने सैथ रॉलिंस & जे उसो को मात दी थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉलिंस इस हार का बदला लेना चाहेंगे।
यही कारण है कि रॉलिंस मैच में दखल देकर ब्रायन को मैच हरा सकते हैं। ब्रायन के मैच हारकर SmackDown से बाहर होने की वजह से सिजेरो की मदद करने वाला कोई नहीं बचेगा और शायद रॉलिंस भी यही चाहते हैं।
1- WWE लैजेंड ऐज
![ऐज](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/f90ba-16196801733087-800.jpg 1920w)
WWE लैजेंड ऐज WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है इसलिए वह इस मैच के दौरान वापसी करते हुए इस मैच में दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। आपको बता दें, ऐज ने WrestleMania 37 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लगभग जीत ही लिया था इसलिए अगर उनकी वापसी होती है तो वह एक बार फिर इस मैच में शामिल होना चाहेंगे।
हालांकि, अगर इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देने वाले हैं तो यह बात साफ नहीं है कि वह डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस में से किस सुपरस्टार को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें, ऐज इन दोनों ही सुपरस्टार्स को अपना दुश्मन मानते हैं इसलिए अगर ऐज की इस मैच के दौरान वापसी होती है तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वह ब्रायन और रोमन दोनों ही सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं।