इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, इस मैच के साथ काफी बड़ी शर्त जुड़ी है और अगर इस मैच में ब्रायन की हार होती है तो उन्हें SmackDown छोड़ना होगा। इस मैच के साथ इतनी बड़ी शर्त जुड़ी होने की वजह से यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान काफी बवाल देखने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके WWE चैंपियन बनने पर फैंस ने उन्हें काफी चीयर किया था#RomanReigns Makes A High Stakes Challenge To #DanielBryan #SmackDown pic.twitter.com/b5U0BexCKA— D.B (@iamdevban) April 24, 2021यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच को जीतने के लिए रोमन किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही नहीं, इस बात की भी संभावना है कि इस मैच के दौरान कुछ सुपरस्टार्स दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि SmackDown में होने जा रहे रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के मैच में दखल दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार जे उसोरोमन रेंस और जे उसोरोमन रेंस के साथ आने के बाद से ही जे उसो, ट्राइबल चीफ के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि जे उसो ही वह वजह है कि रोमन अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। WrestleMania 37 में भी रोमन अपना टाइटल लगभग हार गए थे लेकिन जे उसो के दखल की वजह से वह मैच जीत पाने में सफल रहे थे।ये भी पढ़ें: 10 असल जिंदगी के कपल्स जो इस वक्त WWE का हिस्सा हैं#DanielBryan will be banished from #WWE #SmackDown if he loses to #RomanReigns next week! - https://t.co/CmUT7XboGZ pic.twitter.com/GhZfrQwftS— ComicBook.com (@ComicBook) April 24, 2021यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान भी जे उसो की दखल देखने को मिल सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस बार जे उसो, रोमन रेंस को उनका यूनिवर्सल टाइटल बचाने में कितनी मदद कर पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।