WWE इतिहास में जैसे द अंडरटेकर (The Undertaker) का नाम हमेशा के लिए अमर रहेगा, उसी तरह ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को भी फैंस उनके आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनके WWE करियर की शुरुआत साल 2002 में हुई थी और जबरदस्त ताकत की वजह से उन्हें "द बीस्ट" का निकनेम दिया गया था।लैसनर वाकई में एक बीस्ट हैं, जो आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक बन चुके हैं। अपने प्रो रेसलिंग करियर में अंडरटेकर, ट्रिपल एच (Triple H) और गोल्डबर्ग (Goldberg) समेत कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।उनका प्रो रेसलिंग करियर अन्य टॉप रेसलर्स की तुलना में छोटा रहा है। इसलिए ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स हैं, जिनसे आज तक लैसनर का केवल एक ही मैच हो पाया है। वहीं कुछ के खिलाफ वो कई बार रिंग में उतर चुके हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें लैसनर ने केवल एक बार हराया है।WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सP̷u̷n̷k̷.̷™̷@TheEnduringIconCan we just take a minute to talk about how good AJ Styles vs Brock Lesnar from Survivor Series 2017 was?10:07 AM · Nov 19, 201937750Can we just take a minute to talk about how good AJ Styles vs Brock Lesnar from Survivor Series 2017 was? https://t.co/WfSR4OHFmbएजे स्टाइल्स की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है और उन्होंने 2016 में WWE को जॉइन किया था, जहां वो केवल 5 साल के अंदर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। उनका ब्रॉक लैसनर से किसी सिंगल्स मैच में आमना-सामना Survivor Series 2017 में हुआ था।आपको याद दिला दें कि Survivor Series से ठीक पहले एक SmackDown एपिसोड में जिंदर महल को हराकर स्टाइल्स नए WWE चैंपियन बन गए थे। इसलिए Survivor Series में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर का सामना WWE चैंपियन स्टाइल्स से हुआ।eWrestling@ewrestlingcomAJ Styles Reflects On WWE Survivor Series 2017: "Brock's So Great, I Loved Working With Him" dlvr.it/RgpDlm7:09 AM · Sep 17, 2020AJ Styles Reflects On WWE Survivor Series 2017: "Brock's So Great, I Loved Working With Him" dlvr.it/RgpDlm https://t.co/nlaEjr6lNCइस मैच की शुरुआत में ऐसा प्रतीत होने लगा था कि द बीस्ट को स्टाइल्स पर एकतरफा जीत मिलने वाली है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा वैसे-वैसे स्टाइल्स ने भी वापसी करनी शुरू की। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली, जिसके अंत में लैसनर विजयी रहे थे।