WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर ने केवल एक बार हराया

WWE के सुपरस्टार्स को ब्रॉक लैसनर ने केवल एक बार हराया
WWE के सुपरस्टार्स को ब्रॉक लैसनर ने केवल एक बार हराया

WWE इतिहास में जैसे द अंडरटेकर (The Undertaker) का नाम हमेशा के लिए अमर रहेगा, उसी तरह ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को भी फैंस उनके आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनके WWE करियर की शुरुआत साल 2002 में हुई थी और जबरदस्त ताकत की वजह से उन्हें "द बीस्ट" का निकनेम दिया गया था।

लैसनर वाकई में एक बीस्ट हैं, जो आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक बन चुके हैं। अपने प्रो रेसलिंग करियर में अंडरटेकर, ट्रिपल एच (Triple H) और गोल्डबर्ग (Goldberg) समेत कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।

उनका प्रो रेसलिंग करियर अन्य टॉप रेसलर्स की तुलना में छोटा रहा है। इसलिए ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स हैं, जिनसे आज तक लैसनर का केवल एक ही मैच हो पाया है। वहीं कुछ के खिलाफ वो कई बार रिंग में उतर चुके हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें लैसनर ने केवल एक बार हराया है।

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है और उन्होंने 2016 में WWE को जॉइन किया था, जहां वो केवल 5 साल के अंदर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। उनका ब्रॉक लैसनर से किसी सिंगल्स मैच में आमना-सामना Survivor Series 2017 में हुआ था।

आपको याद दिला दें कि Survivor Series से ठीक पहले एक SmackDown एपिसोड में जिंदर महल को हराकर स्टाइल्स नए WWE चैंपियन बन गए थे। इसलिए Survivor Series में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर का सामना WWE चैंपियन स्टाइल्स से हुआ।

इस मैच की शुरुआत में ऐसा प्रतीत होने लगा था कि द बीस्ट को स्टाइल्स पर एकतरफा जीत मिलने वाली है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा वैसे-वैसे स्टाइल्स ने भी वापसी करनी शुरू की। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली, जिसके अंत में लैसनर विजयी रहे थे।

गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की गिनती आज भी WWE के सबसे ताकतवर रेसलर्स में की जाती है। लैसनर की फ़िजिक हमेशा से शानदार रही है, वहीं गोल्डबर्ग 50 साल से ज्यादा की उम्र में भी काफी फिट नजर आते हैं। दोनों की पहली भिड़ंत WrestleMania 20 में हुई थी, जिसे क्राउड द्वारा दोनों सुपरस्टार्स को बू करने के लिए याद किया जाता है।

WrestleMania में गोल्डबर्ग विजयी रहे थे। वहीं Survivor Series 2016 में उनका दूसरी बार आमना-सामना हुआ, जहां WWE हॉल ऑफ फेमर ने लैसनर को 2 मिनट से भी कम समय में हरा दिया था। उनकी अभी तक तीसरी और आखिरी भिड़ंत WrestleMania 33 में हुई, जिसमें लैसनर ने अपनी हार का बदला पूरा करते हुए यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था।

डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली)

ये बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि ब्रॉक लैसनर WWE में द शील्ड के तीनों मेंबर्स को हरा चुके हैं। मगर डीन एंब्रोज इस टीम के अकेले ऐसे मेंबर हैं, जिन्हें द बीस्ट के खिलाफ केवल एक हार मिली है। Fastlane 2016 के बाद एंब्रोज की दुश्मनी लैसनर से शुरू हुई थी और आगे चलकर WrestleMania 32 में उनके बीच नो होल्ड्स बार्ड स्ट्रीट फाइट को बुक किया गया।

इस मैच में लैसनर ने एंब्रोज पर 13 सुपलेक्स लगाए थे, फिर भी द शील्ड के पूर्व मेंबर हार मानने को तैयार नहीं थे। फाइट के दौरान कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अंत में द बीस्ट ने एंब्रोज पर जर्मन सुपलेक्स और उसके बाद एफ-5 लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी।

सीएम पंक

सीएम पंक हमेशा से खुद को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहते आए हैं, वहीं ब्रॉक लैसनर को 'द बीस्ट' के नाम से पहचाना जाता है। साल 2013 में इनके बीच इनकी फ्यूड को 'बेस्ट vs बीस्ट' की संज्ञा दी गई थी। 2013 Money in the Bank लैडर मैच में पॉल हेमन, पंक की हार का कारण बने थे। इस वजह से SummerSlam में पंक vs लैसनर मैच को बुक किया गया।

मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जो लैसनर के करियर के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक भी रहा। इस नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में चाहे पंक को हार मिली हो, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए क्राउड ने उन्हें चीयर भी किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now