WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी धीरे-धीरे पास आता जा रहा है, जिसके लिए अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है। सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट में WWE के कई बड़े टाइटल्स डिफेंड किए जाएंगे, 'किंग ऑफ द रिंग' और 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले भी इसी शो में होने वाले हैं।शो में रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch), बिग ई (Big e) और RK-Bro अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे, वहीं 2 बेहतरीन प्रो रेसलर्स के बीच सैल के अंदर एक्शन से भरपूर मैच लड़ा जाएगा। आपको ये भी याद दिला दें कि ड्राफ्ट को इस पीपीवी के बाद अमल में लाया जाएगा।ड्राफ्ट के मद्देनजर इस पीपीवी में जीत और हार रेसलर्स के भविष्य को तय करेगी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो WWE Crown Jewel 2021 में चौंकाने वाली जीत दर्ज कर सकते हैं।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेBobby Lashley@fightbobby9 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel7:12 AM · Oct 12, 202126872589 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel https://t.co/Hq7hvZ1cZbSummerSlam 2021 में उस समय के WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग को मात दी थी और मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे गेज को हर्ट लॉक में जकड़ लिया था। इसके बाद ट्विटर पर WWE हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि ये दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है और अपने बेटे का बदला लेने वो जरूर वापस आएंगे।गोल्डबर्ग अब Crown Jewel के नो होल्ड्स बर्ड मैच में उसी बदले को पूरा करना चाहेंगे, इस बार उनके मैच में फर्क इतना होगा कि कोई टाइटल दांव पर नहीं लगा होगा। चूंकि अब लैश्ले चैंपियन नहीं हैं, इसलिए WWE उन्हें हार के लिए बुक कर सकती है।LUIS 069 ( THE INCARNATE BEAST )@Luis33297319No holds barred @Goldberg vs @fightbobby5:22 AM · Oct 10, 202121No holds barred @Goldberg vs @fightbobby https://t.co/JFXGVtLnqRगौर करने वाली बात ये भी है कि गोल्डबर्ग WWE में अपने पिछले तीन बड़े मुकाबलों में हार झेल चुके हैं। उनकी लैगेसी कमजोर ना पड़े, इसलिए WWE इस बार लैश्ले को हार के लिए बुक कर सकती है और इससे उन्हें ज्यादा नुकसान भी नहीं झेलना पड़ेगा।