1- ट्रिपल एच (4 मैच)
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच को इस मुकाबले का किंग माना जा सकता है। 2003 में SummerSlam और New Year's Revolution 2005 में ट्रिपल एच ने Elimination Chamber मैच जीता था। दोनों ही मुकाबलों के अंत में वर्ल्ड चैंपियनशिप उनके साथ में मौजूद थीं। इसके अलावा 2008 में No Way Out पीपीवी में ट्रिपल एच को फिर जीत मिली।
ट्रिपल एच को उस समय तक ही इस मैच का दिग्गज माना जाने लगा। इसके अगले ही साल No Way Out 2009 में ट्रिपल एच ने SmackDown ब्रांड के Elimination Chamber मैच में एक बढ़ जीत दर्ज की थी और वो यहां ऐज को हराकर चैंपियन बनने में सफल रहे थे। वो 6 बार इस मैच का हिस्सा रहे हैं और 4 बार उन्हें जीत मिली हैं।
ये भी पढ़ें;- 5 धमाकेदार Elimination Chamber मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे
Edited by मयंक मेहता