इस समय WWE साल में अपने सबसे बड़े इवेंट्स में से एक के आयोजन की तैयारियों में जुटी है। समरस्लैम (SummerSlam) 2021 अब कुछ ही दिन की दूरी पर है, जिसे विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) इस बार रेसलमेनिया (WrestleMania) से भी खास इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं।Thunderdome एरा अब ऑफिशियल रूप से समाप्त हो चुका है, लाइव क्राउड के बाद शोज़ की रेटिंग्स में सुधार हुआ है मगर कुछ स्टोरीलाइंस ऐसी हैं, जो बोरिंग बनती जा रही हैं। वहीं SummerSlam से पूर्व जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी अगले पीपीवी को दिलचस्प बना रही होगी।लेकिन इनके अलावा विमेंस डिविजन और मिड-कार्ड डिविजन की स्टोरीलाइंस फैंस को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में इलायस (Elias) ने अपने कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए हैं, जिससे जाहिर तौर पर उन्हें नई स्टोरीलाइन में शामिल किया जाएगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अभी स्टोरीलाइन बदलने की सख्त जरूरत है।WWE Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर#RAWTalk welcomes @JinderMahal alongside Veer & Shanky!#WWERaw pic.twitter.com/ZF7XgrZRfY— WWE Network (@WWENetwork) August 10, 2021ड्रू मैकइंटायर Hell in a Cell 2021 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार के साथ ही WWE चैंपियनशिप फ्यूड से बाहर हो गए थे। वहीं अब वो जिंदर महल के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं, जिसमें जिंदर को वीर और शैंकी का साथ मिल रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन में उनकी रियल लाइफ फ्रेंडशिप का एंगल जोड़ इस कहानी को दिलचस्प बनाया जा सकता है।Drew McIntyre vs. Jinder Mahal could have been a great story given their history together and similar career path. But instead WWE has them fighting over a sword while reminding us how tall Shanky is.— Jimmy Van (@jimmyvan74) August 10, 2021दुर्भाग्यवश मैकइंटायर vs जिंदर फ्यूड अभी तक लोगों के लिए बोरिंग रही है। ये भी कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते बैरन कॉर्बिन को Raw में जिंदर और मैकइंटायर की स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए बुलाया गया है। इससे साबित हो रहा है कि मैकइंटायर और महल साथ काम कर कंपनी को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि WWE दोनों सुपरस्टार्स को फिलहाल के लिए अलग-अलग स्टोरीलाइन दे।