4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने आज तक SummerSlam में कोई मैच नहीं जीता

WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam में आज तक नहीं जीते
WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam में आज तक नहीं जीते

समरस्लैम (SummerSlam) साल में होने वाले WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। SummerSlam 2021 भी एक-एक दिन करीब आ रहा है, जिसमें जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg) और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे नामी रेसलर्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

SummerSlam की शुरुआत साल 1988 में हुई थी और इसे गर्मियों के सीजन के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट के रूप में देखा जाता है। 2021 में इस पीपीवी के 34वें संस्करण का आयोजन होगा और फैंस को उम्मीद होगी कि हर बार की तरह इस बार भी शो में कई यादगार चीजें देखने को मिलेंगी। खासतौर पर तब, जब विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) खुद कह चुके हैं कि वो इस साल SummerSlam को रेसलमेनिया (WrestleMania) जितने बड़े इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं।

खैर इस आर्टिकल में हम SummerSlam के इतिहास की ओर आपको ले चलेंगे। ऐसे काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स हैं जिनका इस पीपीवी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो आज तक SummerSlam में कोई मैच नहीं जीत पाए हैं।

WWE सुपरस्टार नेओमी

नेओमी ने साल 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और इस दौरान वो 2 बार SmackDown विमेंस चैंपियन भी बन चुकी हैं। SummerSlam रिंग में पहली बार उन्होंने 2015 में कदम रखा था, जिसमें वो Team B.A.D का हिस्सा रहीं, लेकिन उनकी टीम को Team P.C.B के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

उससे अगले साल वो 6-विमेन टैग टीम मैच का हिस्सा रहीं, दुर्भाग्यवश इस बार भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने अभी तक का अपना आखिरी SummerSlam मैच 2017 में लड़ा, जहां उन्हें नटालिया के खिलाफ अपने SmackDown विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें वो नाकाम रहीं। दुर्भाग्यवश नेओमी ने आज तक जितनी बार भी SUmmerSlam रिंग में कदम रखा, उन्हें हर बार हार ही मिली है।

बैरन कॉर्बिन

youtube-cover

बैरन कॉर्बिन ने साल 2016 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जहां तक SummerSlam डेब्यू की बात है, वो उन्होंने 2017 में जॉन सीना के खिलाफ मैच में किया था। कॉर्बिन के SummerSlam के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वहीं SummerSlam रिंग में दूसरी बार कदम उन्होंने 2018 में रखा, जहां उन्हें फिन बैलर ने 2 मिनट से भी कम समय में हरा दिया था। इस पीपीवी में उनका खराब रिकॉर्ड अभी जारी है, इस बात की केवल उम्मीद ही की जा सकती है कि उनका ये बुरा दौर जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

जैफ हार्डी

youtube-cover

जैफ हार्डी पिछले करीब ढाई दशक के समय से प्रो रेसलिंग से जुड़े रहे हैं। उन्होंने साल 1994 में अपना WWE डेब्यू किया था और अब तक दुनिया के कई टॉप रेसलिंग प्रोमोशंस में काम कर चुके हैं। हार्डी अभी तक SummerSlam में 6 मैच लड़ चुके हैं, दुर्भाग्यवश उन सभी में उन्हें हार झेलनी पड़ी।

उन्होंने SummerSlam रिंग में पहली बार कदम साल 2000 में लड़ा, जिसमें द हार्डी बॉयज़ को WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। वहीं उन्होंने अभी तक SummerSlam में अपना आखिरी मैच 2018 में लड़ा था, जिसमें उन्हें उस समय के WWE यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा जैफ हार्डी SummerSlam में रॉब वैन डैम और सीएम पंक जैसे नामी रेसलर्स का भी सामना कर चुके हैं।

द ग्रेट खली

youtube-cover

WWE इतिहास के सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली के करियर की शुरुआत साल 2006 में हुई, जिससे अगले साल वो वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके थे। SummerSlam 2007 में खली को बतिस्ता के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना था। मैच में बतिस्ता को डिसक्वालीफिकेशन से जीत मिली थी, इस वजह से खली ने अपना टाइटल रिटेन किया।

उससे अगले साल उन्होंने ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन टाइटल अपने नाम करने में नाकाम रहे। उन्होंने अभी तक अपना आखिरी SummerSlam मैच 2009 में लड़ा, जिसमें उन्हें केन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।