WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू साल 2012 में किया था। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को द शील्ड (The Shield) के डेब्यू के लिए भी याद किया जाता है। द शील्ड, वही टीम जिसके तीनों मेंबर्स आगे चलकर WWE चैंपियन बने, लेकिन अब टीम के 2 ही मेंबर्स WWE में काम कर रहे हैं।इनमें सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार रेंस रहे, जो कई बार के WWE और यूनिवर्सल चैंपियन बनने के अलावा भी कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। वहीं वो पिछले कई सालों से WWE का चेहरा बने हुए हैं और फैंस उन्हें हील और बेबीफेस किरदार में भी पसंद करते आए हैं।अपने करियर में रोमन रेंस ने कई लैजेंड सुपरस्टार्स का सामना किया है और जीत भी हासिल की हैं। ऐसे कई दिग्गज रेसलर्स भी हैं, जो पिछले 5 साल के अंदर रोमन रेंस को हरा नहीं पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर, जो पिछले 5 साल के दौरान रेंस को सिंगल्स मैचों में नहीं हरा पाए।WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सएजे स्टाइल्स को कभी सिंगल्स मैच में रोमन रेंस पर जीत नहीं मिलीएजे स्टाइल्स मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन प्रो रेसलर्स में से एक हैं और साल 2016 में उन्होंने WWE को जॉइन किया था। उन्हें कंपनी से जुड़े 5 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है, दुर्भाग्यवश आज तक रोमन रेंस के साथ उनके ज्यादा मैच नहीं हो पाए हैं। दोनों मल्टी-मैन और टैग टीम मैचों में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।मगर अभी तक उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच Extreme Rules 2016 में लड़ा गया था। मैच में द उसोज़ के दखल के अलावा सैथ रॉलिंस ने भी धमाकेदार वापसी की थी, लेकिन इस सबके बावजूद रेंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे थे। इसके अलावा Payback 2016 में भी रेंस ने स्टाइल्स को चैंपियनशिप मैच में मात दी थी।