1- ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर को WWE ने पिछले काफी समय से कई सारे मौके दिए हैं। वो WrestleMania 36 में WWE चैंपियन बनने के बाद से ही लगातार टॉप पर रहे हैं। हाल ही में उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और शर्त के अनुसार लैश्ले के चैंपियन रहते हुए अब वो WWE टाइटल मैच नहीं लड़ पाएंगे।
WWE ने उन्हें पहले ही कई मौके दे दिए हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनाना एक खराब चीज़ रहेगी। पिछले कुछ महीनों से कई सारे फैंस ड्रू मैकइंटायर को अन्य रेसलर्स के मुकाबले ज्यादा मौके मिलने पर निराश थे। ऐसे में अगर उन्हें Money in the Bank ब्रीफकेस दे दिया जाएगा तो यह निराशाजनक चीज़ रहेगी। इस वजह से उन्हें विजेता नहीं बनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिनका कभी Roman Reigns से सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला