WWE मेन रोस्टर में ब्लैक की पहली पिन के जरिए हार
साल 2020 के शुरुआती सत्र में कुछ समय के लिए WWE में एजे स्टाइल्स और एलिस्टर ब्लैक के बीच दुश्मनी ने जन्म लिया था। मार्च 2020 के एक रॉ एपिसोड में स्टाइल्स के माइंड गेम के कारण ब्लैक को लगातार 3 मैच लड़ने पड़े थे।
पहले ब्लैक ने कार्ल एंडरसन को हराया, वहीं ल्यूक गैलोज़ के साथ मुकाबला डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हुआ। अंत में ब्लैक काफी थक चुके थे और इसी का फायदा उठाते हुए द फिनोमेनल मेन रोस्टर में ब्लैक को पिन के जरिए हराने वाले पहले सुपरस्टार बने थे।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गया
टॉमैसो सिएम्पा
25 जुलाई 2018 के NXT एपिसोड में एलिस्टर ब्लैक को टॉमैसो सिएम्पा के खिलाफ NXT टाइटल डिफेंड करना था। लेकिन इस कांटेदार मुकाबले के अंत में सिएम्पा विजयी साबित हुए और नए चैंपियन बने।
हालांकि NXT टेकओवर: ब्रूकलिन IV में ब्लैक को चैंपियनशिप रीमैच मिलने वाला था लेकिन इवेंट से कुछ हफ्ते पहले गार्गानो ने उनपर हमला कर दिया था, जिसके कारण वो टाइटल मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं NXT टेकओवर: वॉर गेम्स 2018 में ब्लैक ने गार्गानो को हराकर अपना बदला पूरा किया था।