पिछले साल रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली। तब से लेकर अभी तक रोमन का चैंपियनशिप रन जबरदस्त चल रहा है। रेंस ने कई बडे़े सुपरस्टार्स को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी। ब्लू ब्रांड में देखा जाए तो सभी की नजरें हमेशा रेंस के ऊपर रहती है। शो की शुरूआत भी वो करते हैं और अंत भी।रोमन रेंस की वजह से ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप को भी काफी फायदा हुआ। ऐसा नहीं है कि रोमन ने अभी तक पीपीवी में ही दिग्गजों को हराया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी रेंस कुछ बड़े सुपरस्टार्स को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। जे उसो ने हमेशा रेंस का साथ दिया और कई मैचों में रेंस को उनकी वजह से जीत मिली। आइए जानते हैंं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रोमन रेंस ने SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बुरी तरह हराया।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो द अंडरटेकर को हराकर भी बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाए-पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली थी करारी हारहाल ही में WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से रिलीज कर दिया था। पिछले साल 16 अक्टूबर को स्ट्रोमैन का मुकाबला ब्लू ब्रांड में रेंस के साथ हुआ था। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। स्ट्रोमैन ने इस मैच में रेंस को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन वो जीत नहीं पाए। रेंस ने भी लो-ब्लो का इस्तेमाल किया था। स्पीयर भी स्ट्रोमैन को रेंस ने लगाए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी थी।ये भी पढ़ें: 4 भारतीय WWE सुपरस्टार्स और उनका मेन रोस्टर डेब्यू कब हुआLook out!! 😮#SmackDown #UniversalTitle @BraunStrowman @WWERomanReigns pic.twitter.com/oNb4CvJYak— WWE (@WWE) October 17, 2020रोमन रेंस ने मैच के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन को guillotine मूव में जकड़ लिया था और इसके बाद स्ट्रोमैन ने टैपआउट कर लिया था। ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा था क्योंकि स्ट्रोमैन ने भी रेंस की हालत खराब कर दी थी। मैच के बाद भी रेंस का गुस्सा इस दौरान जारी रहा था। रेंस ने जे उसो और स्ट्रोमैन पर फिर से हमला कर दिया था। खासतौर पर रेंस ने अपने भाई जे उसो की हालत खराब कर दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।