1- कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन ने काफी सालों पहले WWE में अपना डेब्यू किया था। सालों तक उन्होंने मिड-कार्ड और टैग टीम सुपरस्टार के रूप में काम किया लेकिन 2019 में उनकी किस्मत बदल गई। उन्होंने WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। उनका टाइटल रन काफी अच्छा था।
लग रहा था कि बड़ी जीत और शानदार टाइटल रन के बाद वो कंपनी के टॉप फेस सुपरस्टार्स की गिनती में आ जाएंगे। इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर से चैंपियनशिप हारने के बाद उन्हें कभी टॉप स्टार की तरह पुश नहीं मिला। हाल ही में वो WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन में आए हैं लेकिन शायद ही वो इस दौरान टाइटल जीतने में सफल रहेंगे।
ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
Edited by Ujjaval Palanpure