WWE आज जो भी है, उसमें विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) का बहुत बड़ा योगदान है, वहीं पिछले ढाई दशक से भी ज्यादा समय से ट्रिपल एच (Triple H) भी इस प्रोमोशन को अपनी सेवाएं देते आए हैं। ट्रिपल एच अब WWE के COO हैं और कभी-कभी एक रेसलर के तौर पर भी रिंग में मैच लड़ने उतरते रहे हैं।उनकी उम्र अब 52 साल को भी पार कर चुकी है और इस बात में कोई संदेह नहीं कि वो धीरे-धीरे अपने इन रिंग करियर के अंत के करीब आते जा रहे हैं। 1994 में WCW से उनके प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत हुई थी और इस लंबे सफर में वो ढेरों उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।वो King of the Ring टूर्नामेंट के विजेता रहे हैं, 2 बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीत चुके हैं और WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का सम्मान भी हासिल कर चुके हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ ट्रिपल एच को अपना रिटायरमेंट मैच लड़ना चाहिए।WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन कर सकते हैं ट्रिपल एच को रिटायर👍👎16 years ago today, Triple H and Evolution turned on Randy Orton(via @WWENetwork)pic.twitter.com/ciwGy0VV0W— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 16, 2020रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच WWE में ना केवल एक-दूसरे के पार्टनर्स रहे हैं बल्कि एक-दूसरे के दुश्मन भी रह चुके हैं। इस सब की शुरुआत Evolution (ट्रिपल एच, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर) के समय से हुई थी। इस फैक्शन के शुरू होने के कुछ समय बाद रैंडी ऑर्टन को अपने साथियों द्वारा धोखा मिला था, जिसके बाद द वाइपर और द गेम एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बने।1️⃣6️⃣ @RicFlairNatrBoy 1️⃣4️⃣ @RandyOrton 1️⃣4️⃣ @TripleH 6️⃣ @DaveBautista Evolution now had 50 recognised World Title reigns between themThe greatest faction of all-time 👏#HIAC pic.twitter.com/H0ph5qbA4F— WWE on BT Sport (@btsportwwe) October 26, 2020दूसरी ओर ट्रिपल एच और ऑर्टन के मैच को ये तथ्य भी खास बना रहा होगा कि ये दोनों 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसलिए फैंस ये भी जानने को इच्छुक होंगे कि आखिर दोनों में से कौन बेहतर रेसलर है। साथ ही अपने मेंटोर को रिटायर करना ऑर्टन के लिए किसी बहुत बड़ी उपलब्धि के समान होगा।