# डियो मैडिन से नाराज हैं
कुछ सप्ताह पहले रॉ के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर ने रॉ कमेंटेटर डियो मैडिन पर अटैक कर दिया था, तभी से मैडिन किसी लाइव शो के दौरान नजर नहीं आए हैं। काफी लोगों का मानना है कि WWE उन्हें अब एक कमेंटेटर के रूप में नहीं बल्कि इन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में वापस लाना चाहती है।
फिलहाल रॉ की कमेंट्री डेस्क पर उनकी जगह समोआ जो ने ली हुई है क्योंकि वो फिलहाल चोटिल हैं। एक रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि विंस मैकमैहन और केविन डन, मैडिन के काम से खुश नहीं थे और शायद इसी कारण उन्हें कमेंट्री डेस्क से उठाकर रिंग में लाने का प्लान बनाया जा है।
ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मैडिन भी कमेंट्री डेस्क की बजाय रिंग में उतरना चाहते हैं और यहां तक कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर को रिटायर करने की इच्छा भी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए