WWE: सैमी ज़ेन (Sami Zayn), जे उसो (Jey Uso), एलए नाइट (LA Knight) जैसे कई सुपरस्टार्स हुए जिन्हें साल 2023 में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश दिया गया। इन तीनों ही सुपरस्टार्स को इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। इसके अलावा 2023 में अधिकतर चैंपियंस को भी काफी अच्छी बुकिंग दी गई।
हालांकि, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिनके लिए यह साल अच्छा नहीं बीता। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को WWE द्वारा खराब बुकिंग मिलने का खामियाजा उठाना पड़ा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका साल 2023 में काफी बेकार तरीके से इस्तेमाल किया गया।
4- WWE सुपरस्टार Karrion Kross
ट्रिपल एच ने कैरियन क्रॉस की WWE में वापसी कराई थी और वापसी के तुरंत बाद उन्होंने रोमन रेंस को टारगेट किया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि क्रॉस को टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाएगा लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। बता दें, कैरियन को इस साल लड़े गए अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
यह चीज़ दर्शाती है कि पूर्व NXT चैंपियन को 2023 में WWE द्वारा कितनी बेकार बुकिंग दी गई। WWE ने हाल ही में वीडियो पैकेज के जरिए कैरियन क्रॉस के कैरेक्टर में बदलाव और उनके ऑथर्स ऑफ पेन के साथ फैक्शन तैयार करने के संकेत दिए। यही कारण है कि उम्मीद है कि क्रॉस का 2024 में बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा।
3- WWE दिग्गज Bobby Lashley
बॉबी लैश्ले को 2023 के पहले बड़े मैच में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मुकाबले में हार मिली थी। इसके बाद बॉबी आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने में जरूर कामयाब रहे थे जबकि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनके मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। द अलमाइटी SmackDown में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एजे स्टाइल्स से हारने के बाद लंबे समय के लिए ब्रेक पर चले गए थे।
वहीं, वापसी के बाद बॉबी लैश्ले ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ फैक्शन तैयार किया था लेकिन कंपनी की तरफ से इस फैक्शन को काफी खराब बुकिंग दी गई। लैश्ले हाल ही में यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ हार गए थे। यह चीज़ दर्शाती है कि बॉबी इस साल परफॉर्मर के रूप में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाए और उम्मीद है कि उन्हें अगले साल बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।
2 & 1- WWE सुपरस्टार्स Veer Mahaan & Sanga
जिंदर महल को WWE में सालों तक मिली खराब बुकिंग की वजह से उनका अब टॉप पर पहुंचना काफी मुश्किल काम है। हालांकि, उनके साथियों वीर महान & सांगा को अभी तक ताकतवर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया है। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स को अच्छी बुकिंग मिलती है तो वो WWE में काफी सफलता हासिल कर सकते हैं।
बता दें, इंडस शेर को इस साल Raw में केवल 4 मैच लड़ने का मौका मिला और इनमें से 3 मैचों में इस टीम ने जीत हासिल की थी। हालांकि, काफी कम मैच लड़ने का मौका मिलने की वजह से इस टीम को खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला है और लंबे समय तक टीवी से दूर रहने की वजह से वीर & सांगा के मोमेंटम में काफी कमी आई है। साल 2024 में भी वीर महान & सांगा को बड़ी बुकिंग मिलने की कोई संभावना नहीं लग रही है।