WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले Superstars के नामों का हुआ खुलासा, दिग्गज की सेमीफाइनल में चौंकाने वाली हार 

WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हो गए
WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हो गए

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया। पहले मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) का NXT सुपरस्टार कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) से सामना हुआ। वहीं, दूसरे मैच में सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का आमना-सामना हुआ।

अगर केविन ओवेंस vs कार्मेलो हेज मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। हेज इस मैच में कुछ मौकों पर ओवेंस पर दबदबा बनाने में जरूर कामयाब रहे। हालांकि, अंत में दिग्गज ने NXT सुपरस्टार को स्वॉटन बॉम्ब देने के बाद उन्हें स्टनर देकर पिन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

टूूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में बॉबी लैश्ले ने मैच शुरू होने के बाद अपनी ताकत का इस्तेमाल करके सैंटोस इस्कोबार पर अपना दबदबा बनाया और ऐसा लगा कि लैश्ले यह मैच जीत सकते हैं। हालांकि, सैंटोस के पास बैकअप प्लान मौजूद था और इस मैच के अंत दो मास्क्ड सुपरस्टार्स (एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो) ने रिंगसाइड पर आकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर इस्कोबार ने बॉबी को रोलअप के जरिए पिन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। देखा जाए तो लैश्ले की यह हार काफी चौंकाने वाली है।

WWE सुपरस्टार्स Kevin Owens और Santos Escobar में से कौन बनेगा यूएस चैंपियन Logan Paul का अगला चैलेंजर?

SmackDown के New Year's Revolution एपिसोड में सैंटोस इस्कोबार और केविन ओवेंस के बीच यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल होना है। इस मैच के विजेता को लेकर अटकलें लगाई जानी भी शुरू हो चुकी है। काफी समय पहले रिपोर्ट्स में केविन और लोगन के बीच मैच होने को लेकर बात की गई थी। इसके अलावा कुछ हफ्ते पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट भी देखने को मिला था।

इस वजह से संभावना ज्यादा है कि ओवेंस SmackDown के New Year's Revolution एपिसोड में सैंटोस इस्कोबार को हराकर पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं। याद दिला दें, लोगन Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियन बने थे लेकिन उन्होंने अभी तक एक बार भी अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now