WWE: WWE और दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में स्टोरीलाइंस को स्क्रिप्ट के अनुसार तैयार किया जाता है, इसलिए अक्सर लोग प्रो रेसलिंग को एक असली खेल ना बताकर इसकी आलोचना करते हुए नज़र आते हैं। मगर इसका मतलब ये नहीं कि रिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले मूव्स असली नहीं होते क्योंकि हर एक मूव को लगाते समय रेसलर्स के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके पास कई खतरनाक मूव्स हैं जो असली में अपने विरोधी को एक ही पंच में धराशाई कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो एक ही पंच में किसी रेसलर को नॉकआउट कर सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार रोंडा राउज़ीWrestle and Flow@WrestleAndFlowRonda Rousey just hit Nia Jax with the Superman Punch! #WWETLC163Ronda Rousey just hit Nia Jax with the Superman Punch! #WWETLCइस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि WWE में आने से पहले रोंडा राउज़ी एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर हुआ करती थीं। वो ओलंपिक्स में जूडो के खेल में भी पदक जीत चुकी हैं। उनकी यही स्किल्स साबित करती हैं कि फाइटिंग में वो अच्छे-अच्छे प्रो रेसलर्स को धूल चटा सकती हैं।जब उन्होंने WWE में इन-रिंग डेब्यू किया तो स्टैफनी मैकमैहन पर उनका बहुत तेजी से पंच लगाना दर्शा रहा था कि वो बॉक्सिंग में भी अच्छी हैं। उनका कॉम्बैट खेलों में अनुभव और स्किल्स इस बात का सबूत हैं कि वो रिंग में किसी भी रेसलर को एक ही पंच में धराशाई कर सकती हैं।#)बैरन कॉर्बिनWrestling Facts@WrestlingsFactsBaron Corbin won the prestigious boxing Golden Gloves award three times before joining WWE.191Baron Corbin won the prestigious boxing Golden Gloves award three times before joining WWE. https://t.co/0a0cHuDA7Rबैरन कॉर्बिन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं, मगर ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इतने प्रतिभाशाली होने के बाद भी वो आज तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं। आपको याद दिला दें कि प्रो रेसलिंग में आने से पहले उन्होंने अमेरिकी फुटबॉल और बॉक्सिंग में भी हाथ आजमाए थे।वो पूर्व बॉक्सर रहे हैं और रिंग में भी आमतौर पर उन्हें उसी अंदाज में पंच लगाते देखा जाता है, जैसे वो कोई प्रोफेशनल बॉक्सर हों। वो लंबे और तगड़े हैं, इसलिए उनके पंचों की तकनीक और पावर का मिश्रण उनके विरोधी को क्षण भर में नॉकआउट कर सकता है।#)लोगन पॉललोगन पॉल ने साल 2022 में पहली बार प्रो रेसलिंग रिंग में कदम रखा था। उन्हें रेसलिंग का ज्यादा अनुभव नहीं था, इसलिए जब उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच दिए गए तो लोगों ने उनकी काफी आलोचना की। मगर रिंग में शादनर प्रदर्शन कर उन्होंने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया था।वो WWE में आने से पहले पॉल प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी अच्छा कर चुके थे और Crown Jewel 2022 में पॉल के रोमन रेंस के साथ मैच को उनके नॉकआउट पंच के जरिए भी हाइप किया गया था। हालांकि रेसलिंग मूव्स स्क्रिपटेड होते हैं, लेकिन बॉक्सिंग में उनका अनुभव बताता है कि उनके पंचों में नॉकआउट पावर जरूर होगी।#)ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर एक बेहतरीन कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीट हैं और उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है। वो असल में रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं और अक्सर उन्हें MMA फाइट्स में भी अपने विरोधी को जल्द से जल्द टेकडाउन करने की कोशिश करते देखा जाता था।मगर इसका मतलब ये नहीं कि उनके पंचों में ताकत नहीं है। एक वर्ल्ड चैंपियन रहे मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट की एक पहचान यही होती है कि वो सभी तरह के मार्शल आर्ट्स में अच्छा करना जानता हो। लैसनर बहुत ताकतवर हैं और उनका आक्रामक रेसलिंग स्टाइल दिखाता है कि उनका एक ही पंच उनके विरोधी को झकझोरने की काबिलियत रखता है। आपको बता दें कि Royal Rumble 2018 के ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की नी-स्ट्राइक्स से तंग आकर लैसनर ने उन्हें असली में पंच लगा दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।