#2 शायना बैजलर
39 साल की शायना बैजलर कभी भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकती हैं। वो दो बार NXT विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और अगर ध्यान दिया जाए तो पहले रोंडा राउजी पॉल के साथ काम करने वाली थीं। इस समय वो एक्शन से बाहर हैं तो ये मुमकिन है कि शायना को उनकी जगह ये मौका दिया जाए। अगर पॉल आकर सबको बताएं कि कैसे शायना अपने विरोधियों को चित करेंगी तो उन्हें प्रसिद्धि वैसे ही मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
#1 ड्रू मैकइंटायर
पॉल हेमन और ड्रू मैकइंटायर का साथ आना ही ड्रू के लिए फायदेमंद है। ना केवल रेसलर में हुनर है बल्कि वो रिंग और माइक दोनों में धमाल करते हैं। अगर पॉल इनका साथ देने आते हैं तो उससे इनके करियर को फायदा मिलेगा।
Edited by PANKAJ