WWE WrestleMania 38 धीरे-धीरे काफी करीब आ चुका है और इस सबसे इवेंट को लेकर मौजूदा समय में WWE में शानदार बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है। खासकर, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के रेसलमेनिया (WrestleMania) में जगह बनाने की स्टोरीलाइन की वजह से इस इवेंट को लेकर रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है।वहीं, ओमोस ने भी शोज ऑफ शोज के लिए ओपन चैलेंज देकर फैंस के मन में इस इवेंट के लिए उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। बता दें, इस साल WrestleMania में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं जो कि पिछले कुछ सालों से इस इवेंट में कोई मैच नहीं जीत पाए हैं और इस साल ये सुपरस्टार्स अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी नजर WrestleMania में अपनी हार की स्ट्रीक तोड़ने पर होगी।4- WWE सुपरस्टार द मिज View this post on Instagram Instagram Postद मिज का WrestleMania रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और बता दें, पिछले कुछ सालों में इस इवेंट में लड़े मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। द मिज को आखिरी बार इस इवेंट में जीत WrestleMania 29 में मिली थी और इस इवेंट के प्री शो में द मिज ने वेड बैरेट को हराया था।इस साल WrestleMania में द मिज, लोगन पॉल के साथ टीम बनाकर रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक मिस्टीरियो की टीम का सामना करने वाले हैं। द मिज यह मैच जीतकर WrestleMania में अपनी हार की स्ट्रीक तोड़ना चाहेंगे और यह देखना रोचक होगा कि द मिज को इस चीज़ में सफलता मिल पाती है या नहीं।3- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स View this post on Instagram Instagram Postसाशा बैंक्स बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं लेकिन उनका WrestleMania रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। बता दें, साशा पिछले कई सालों से इवेंट में अपने मैच हारती हुई आ रही हैं और साशा बैंक्स को WrestleMania में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है और यह काफी हैरान करने वाली बात है।इस साल साशा बैंक्स, नेओमी के साथ मिलकर WrestleMania में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने वाली हैं। इस मैच से पहले साशा बैंक्स & नेओमी के पास काफी मोमेंटम है और उम्मीद है कि साशा यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनते हुए WrestleMania में हार की स्ट्रीक तोड़ देंगी।2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को अभी तक WrestleMania 38 के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिला है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में उनका कोडी रोड्स के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, सैथ रॉलिंस का पिछले कुछ सालों में WrestleMania रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और पिछले दो सालों से उन्हें इस इवेंट में हार मिल रही है।यही कारण है कि इस साल सैथ रॉलिंस WrestleMania में मैच जीतकर इस इवेंट में अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे। जैसा कि हमने बताया कि सैथ का इस इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच हो सकता है और यह देखना रोचक होगा कि सैथ को कोडी रोड्स को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।1- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर WrestleMania में अपनी हार की स्ट्रीक तोड़ना चाहेंगे View this post on Instagram Instagram PostWWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को भी WrestleMania में पिछले कई सालों से जीत नहीं मिली है और उन्होंने WrestleMania 34 में आखिरी बार इस इवेंट में जीत दर्ज की थी। बता दें, इस इवेंट में हुए मैच में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था।इस साल एक बार फिर ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस से होना जा रहा है और लैसनर एक बार फिर रोमन को हराकर इस इवेंट में अपनी हार की स्ट्रीक तोड़ना चाहेंगे। हालांकि, वर्तमान समय में रोमन रेंस को हराना काफी मुश्किल हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।