WWE में जॉन सीना (John Cena) पिछले काफी समय से अपना प्रभुत्व कयाम किए हुए हैं। हालांकि अब वो एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका निभाते हैं, लेकिन आज भी उनका WWE में कद वही है जो पहले हुआ करता था। सीना के इस शानदार सफर की शुरुआत करीब 2 दशक पहले हुई थी।अपने करियर में वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने और इसके अलावा Royal Rumble विजेता, मिस्टर Money in the Bank ब्रीफ़केस जीता है और WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। द अंडरटेकर, द रॉक और शॉन माइकल्स जैसे महान रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं।सीना WWE में कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ जीते हैं, तो कुछ के खिलाफ उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें जॉन सीना ने 4 या उससे ज्यादा बार हराया हुआ है।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसTeamForwood@TheTeamForwood@JohnCena vs. @WWERollins in a steel cage match. Seth won me over in that match twitter.com/WrestleInn/sta…Wrestle Inn@WrestleInnWhat is the best wrestling match you have ever seen live, in person?12:19 PM · Nov 3, 202115What is the best wrestling match you have ever seen live, in person?@JohnCena vs. @WWERollins in a steel cage match. Seth won me over in that match twitter.com/WrestleInn/sta…सैथ रॉलिंस ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2012 में किया, लेकिन 2014 में सिंगल्स पुश मिलने से पूर्व वो द शील्ड के मेंबर के तौर पर परफॉर्म करते हुए नजर आते थे। उसी समय 2013 के दिसंबर महीने के एक Raw एपिसोड में उनका सामना किसी सिंगल्स मैच में पहली बार जॉन सीना से हुआ, जहां सीना विजयी रहे थे।मगर रॉलिंस की द चैंप के खिलाफ पहली जीत 2014 के दिसंबर महीने के एक Raw एपिसोड में आई और इस स्टील केज मैच में रॉलिंस को जीत मिली। उसके बाद Raw के कई एपिसोड्स में उनकी भिड़ंत हो चुकी है, जहां 3 अन्य मौकों पर द शील्ड के पूर्व मेंबर को सीना के खिलाफ जीत मिल चुकी है।WWE@WWE| FULL MATCH |@WWERollins battled @JohnCena at @SummerSlam 2015 in a WINNER TAKES ALL MATCH!Relive the epic clash HERE: ms.spr.ly/6019Tor2RCourtesy of @WWENetwork.10:30 AM · Aug 2, 20201202168| FULL MATCH |@WWERollins battled @JohnCena at @SummerSlam 2015 in a WINNER TAKES ALL MATCH!Relive the epic clash HERE: ms.spr.ly/6019Tor2RCourtesy of @WWENetwork. https://t.co/td8Z06cbLAअभी तक उनकी सबसे यादगार भिड़ंत SummerSlam 2015 में आई। उस समय रॉलिंस WWE चैंपियन और सीना यूएस चैंपियन थे। SummerSlam में उनके बीच विनर टेक्स ऑल मैच हुआ, जिसे जीतकर रॉलिंस ने दोनों टाइटल्स अपने नाम करने में सफलता पाई थी।