WrestleMania: WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) में हर एक सुपरस्टार परफॉर्म करना चाहता है। देखा जाए तो WrestleMania के दो दिनों का इवेंट होने की वजह से इस शो में अब ज्यादा सुपरस्टार्स को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। बता दें, WWE के इस इवेंट को सबसे ज्यादा देखा जाता है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स का इस इवेंट में जीत हासिल करके सुर्खियों में आने का सपना होता है।
देखा जाए तो बड़े सुपरस्टार्स अक्सर WrestleMania में मैच लड़ने की स्थिति में जीत हासिल करने में कामयाब रहते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शोज ऑफ शोज में जीत हासिल किए हुए कई साल बीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania में जीत हासिल किए हुए दो या उससे ज्यादा साल हो चुके हैं।
4- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को WrestleMania में पिछले कुछ सालों से जीत नहीं मिली है
सैमी ज़ेन मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। बता दें, सैमी का WrestleMania में पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड खराब रहा है। सैमी ज़ेन को पिछले साल WrestleMania में हॉलीवुड सेलिब्रिटी जॉन नॉक्सविल के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं, WrestleMania 37 में उन्हें असल जिंदगी के दोस्त केविन ओवेंस ने हराया था। सैमी ज़ेन को इस इवेंट में आखिरी जीत साल 2020 में मिली थी। बता दें, सैमी ज़ेन ने आईसी चैंपियनशिप मैच में डेनियल ब्रायन को हराकर यह जीत हासिल की थी।
3- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना का भी WrestleMania में हालिया रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। बता दें, जॉन सीना ने इस इवेंट में आखिरी मैच साल 2020 में लड़ा था। इस मैच में जॉन सीना को ब्रे वायट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले WrestleMania 34 में द अंडरटेकर को जॉन सीना ने हराया था।
वहीं, जॉन सीना को इस इवेंट में आखिरी जीत 2017 में मिली थी। यह WrestleMania का 33वां संस्करण था और इस इवेंट में उन्होंने निकी क्रॉस के साथ मिलकर द मिज़ & मरीस की टीम को हराया था। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना इस साल WrestleMania में ऑस्टिन थ्योरी का सामना कर सकते हैं और उम्मीद है कि सीना यह मैच जीतने में कामयाब रहेंगे।
2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE लंबे समय से सैथ रॉलिंस का इस्तेमाल दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए करती हुई आ रही है। इसका सैथ रॉलिंस को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है और सैथ इस इवेंट में पिछले कई सालों से जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। बता दें, सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर को हराया था।
इसके बाद उन्हें WrestleMania 36 & 37 में क्रमश: केविन ओवेंस और सिजेरो ने हराया था। वहीं, WrestleMania 38 में उन्हें कोडी रोड्स ने वापसी करते हुए मात दी थी। अब इस साल शोज ऑफ शोज में सैथ रॉलिंस का लोगन पॉल के खिलाफ मैच होने की खबर है। उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस इस मैच में जीत दर्ज करके WrestleMania में हार की स्ट्रीक समाप्त कर देंगे।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर को भी WrestleMania में पिछले कई सालों से जीत नहीं मिली है और यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 34 में रोमन रेंस को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। वहीं, इसके अगले साल सैथ रॉलिंस ने बीस्ट को हराया था।
इसके बाद ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बने थे। वहीं, पिछले साल शोज ऑफ शोज में बीस्ट इंकार्नेट को रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी। अब इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ब्रॉक लैसनर के सामने ओमोस नाम की बहुत बड़ी चुनौती होगी। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।