4 बड़े WWE Superstars जिन्होंने WrestleMania में पिछले दो या उससे ज्यादा सालों से कोई मैच नहीं जीता है

WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 38 में जीत मिले कई साल बीत चुके हैं
WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 38 में जीत मिले कई साल बीत चुके हैं

WWE WrestleMania 38 के आयोजन में अब 3 हफ्ते से भी कम समय रह गया है। बता दें, रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का आयोजन 2 अप्रैल (भारत में 3 अप्रैल) और 3 अप्रैल (भारत में 4 अप्रैल) को AT&T स्टेडियम में कराया जाएगा। इस साल WrestleMania में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज (Edge) vs एजे स्टाइल्स (Aj Styles) जैसे कई बड़े मैच बुक किये जाने की वजह से इस इवेंट को लेकर पहले ही काफी हाइप क्रिएट हो चुका है।

यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह काफी धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है। बता दें, इस साल WrestleMania में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं जिन्हें पिछले कई सालों से इस इवेंट में जीत नहीं मिल पाई है और यही वजह है कि इस साल ये सुपरस्टार्स हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने WrestleMania में पिछले दो या उससे ज्यादा सालों से कोई मैच नहीं जीता है।

4- WWE सुपरस्टार द मिज को WrestleMania में कई सालों से जीत नहीं मिली है

WWE सुपरस्टार द मिज इस साल लोगन पॉल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, द मिज का WrestleMania रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और पिछले कई सालों में लड़े अधिकतर मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

द मिज ने WrestleMania में अपना आखिरी मैच साल 2013 में जीता था और बता दें, इस इवेंट के प्री शो में हुए मैच में द मिज, वेड बैरेट को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। यह देखना रोचक होगा कि द मिज इस साल शोज ऑफ शोज में लंबे समय से मैच नहीं जीतने का सूखा खत्म कर पाते हैं या नहीं।

3- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी

रोंडा राउजी इस साल WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। रोंडा अपने करियर में पहले भी रेसलमेनिया इवेंट्स का हिस्सा रह चुकी हैं और इस इवेंट में उन्हें मैच जीते हुए कई साल बीत चुके हैं। बता दें, रोंडा ने WrestleMania 35 में आखिरी बार इस सबसे बड़े इवेंट में हिस्सा लिया था और इस इवेंट के मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्हें अपना Raw विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था।

वहीं, रोंडा ने साल 2014 में WrestleMania में अपना आखिरी मैच जीता था। बता दें, रोंडा राउजी ने इस इवेंट में कर्ट एंगल के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में ट्रिपल एच & स्टैफनी मैकमैहन की टीम को मात दी थी। उम्मीद है कि इस साल रोंडा राउजी WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर को हराकर अपने करियर में पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगी।

2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस एक और सुपरस्टार हैं जिन्हें WrestleMania में मैच जीते हुए काफी समय हो चुका है। बता दें, पिछले साल इस इवेंट में रॉलिंस को सिजेरो के खिलाफ मैच में हार मिली थी। वहीं, साल 2020 में सैथ रॉलिंस को केविन ओवेंस ने हराया था।

सैथ रॉलिंस को WrestleMania में आखिरी जीत साल 2019 में मिली थी। बता दें, साल 2019 में हुए इवेंट में सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। अगर साल 2022 की बात की जाए तो इस साल अभी तक सैथ रॉलिंस का WrestleMania में मैच नहीं बुक हो पाया है।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं और दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें हराना आसान नहीं रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी ब्रॉक लैसनर को WrestleMania में लड़े पिछले कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इस इवेंट में जीत मिले उन्हें कई साल बीत चुके हैं।

बता दें, ब्रॉक लैसनर को WrestleMania में आखिरी जीत साल 2018 में मिली थी और इस इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 35 में सैथ रॉलिंस जबकि WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, पिछले साल ब्रॉक ने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now