प्रोफेशनल रेसलिंग करना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। इसके लिए एक रेसलर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, फिर चाहे वह किसी भी कंपनी में रेसलिंग क्यों न करते हो। बात करें अगर डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार्स की तो ये सुपरस्टार्स पूरे साल बिना रुके, बिना थके कई मुकाबलों में शामिल होकर फैंस का मनोरंजन करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2019 में माता-पिता बने
कई बार उन्हें मुकाबलों के दौरान चोट का सामना करना पड़ता है लेकिन वह मुकाबला खत्म किए बिना रिंग से बाहर नहीं जाते हैं। एक रैसलर को रिंग में लगी चोट कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का शायद किसी को भी अंदाजा नहीं होगा। कई बार इन चोटों ने सुपरस्टार्स के करियर तक खत्म कर दिए।
साल 2019 खत्म होने की कगार है और पूरी दुनिया के साथ-साथ WWE सुपरस्टार्स भी नए साल और नए पीपीवी का इतंजार कर रहे हैं। खासतौर पर वह सुपरस्टार्स जो इस समय चोटिल हैं और वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस साल WWE में कई बड़े सुपरस्टार खतरनाक चोट का शिकार हुए। इन चोटों के कारण ये सुपरस्टार्स ना केवल कई बड़े पीपीवी से बाहर हो गए साथ ही लंबे समय के लिए रिंग से भी दूर हो गए।
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें साल 2019 में सबसे बुरी चोट का सामना करना पड़ा।
#4 जेवियर वुड्स
द न्यू डे के मेंबर जेवियर वुड्स पिछले काफी समय से चोटिल हैं जिसके चलते फैंस उन्हें लंबे समय से देख नहीं पाए हैं। हालांकि वुड्स ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि वो अगले 3-4 महीने में वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें कम से कम रेसलमेनिया 36 तक के लिए रिंग से दूर रहना होगा।