WWE में Elimination Chamber मैच पिछले काफी समय से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं, जिनमें हमेशा जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग एक्शन देखने को मिलता रहा है। प्रोमोशन के इतिहास में सबसे पहला एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच साल 2002 में हुआ, जिसे शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने यादगार बनाया था।उसके बाद समय समय पर चैंबर के अंदर मैच लड़े जाते रहे हैं और आखिरकार साल 2010 में Elimination Chamber को प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा दिया गया। किसी चैंबर मैच की शुरुआत 2 सुपरस्टार्स से होती है और अन्य रेसलर्स चैंबर्स में बंद होते हैं।रेसलर्स के चैंबर्स एक तय समयसीमा के बाद खुलते रहते हैं और सभी सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने के बाद अंत तक रिंग में टिके रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने Elimination Chamber मैचों में 5 से ज्यादा एलिमिनेशन अपने नाम किए हुए हैं।4)WWE Superstar रैंडी ऑर्टन - 6 एलिमिनेशन#1RandyOrtonSource@BaltOs1FanDaily @RandyOrton photo for today(August 1,2021) is of him raising his Unified Word Titles after winning the 2014 Elimination Chamber match in Minneapolis,Minnesota on February 23rd.6:11 AM · Aug 1, 2021301Daily @RandyOrton photo for today(August 1,2021) is of him raising his Unified Word Titles after winning the 2014 Elimination Chamber match in Minneapolis,Minnesota on February 23rd. https://t.co/xaVtURxtdoरैंडी ऑर्टन पिछले करीब 2 दशकों के समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान ढ़ेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि Elimination Chamber को 2010 में प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा मिला, जिसके चैंपियनशिप मैच में ऑर्टन भी शामिल रहे, जो चैंबर के अंदर हुआ था।उस मैच में वो एक भी रेसलर को एलिमिनेट नहीं कर पाए। इसके अलावा वो 7 अन्य मौकों पर इस इवेंट के कार्ड में शामिल रह चुके हैं। चैंबर मैचों की बात करें तो द वाइपर आज तक कुल 6 एलिमिनेशन अपने नाम कर चुके हैं, जिनमें जॉन सीना, क्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स शामिल हैं।Samster203 サミー・カラフ@KhalafSammyThrowback to when I met Randy Orton last year. This was before Elimination Chamber 2019 and he was great to talk to. Plus, his Bruce Lee shirt is a gem. Great experience overall!8:24 AM · Aug 7, 2020672Throwback to when I met Randy Orton last year. This was before Elimination Chamber 2019 and he was great to talk to. Plus, his Bruce Lee shirt is a gem. Great experience overall! https://t.co/cTAeLhvLBqऑर्टन आखिरी बार 2021 में इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने, जिसके WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में वो ड्रू मैकइंटायर के चैलेंजर्स में से एक रहे। मगर मैच में वो एक भी रेसलर को एलिमिनेट नहीं कर पाए और अंत में मैकइंटायर ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।