इस वक्त स्मैकडाउन (SmackDown) WWE का नंबर वन शो बना हुआ है लेकिन इस दौरान रॉ (Raw) के शो उतने खास नहीं रहे हैं। Raw के एपिसोड्स के उतने खास न होने की वजह सुपरस्टार्स की बुकिंग और स्टोरीलाइंस रही है़। इस दौरान कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें ठीक तरह से स्क्रीन पर समय बिताने का मौका भी नहीं मिला है। ऐसा नहीं है कि ये सुपरस्टार्स टैलेंटेड नहीं थे लेकिन किसी वजह से WWE ने अपने कुछ सुपरस्टार्स को मौके नहीं देने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अच्छे शर्तो पर WWE छोड़ा था और 3 जिन्होंने बुरे शर्तो पर छोड़ा था
यह देखना रोचक होगा कि WWE भविष्य में इन सुपरस्टार्स को मौके देने का फैसला करती है या नहीं। वहीं, वर्तमान समय में तो ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी के पास अपने कुछ सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके लिए इस वक्त WWE के पास शायद कोई प्लान मौजूद नहीं है।
4- WWE लैजेंड जैफ हार्डी
जैफ हार्डी जैसे लैजेंड को वर्तमान समय में Raw में किसी स्टोरीलाइन में शामिल न करना काफी हैरान करता है। आपको बता दें, कुछ समय पहले जिंदर महल ने Raw में वापसी करते हुए जैफ हार्डी को बुरी तरह हराया था। जैफ की करारी हार से फैंस भी काफी हैरान रह गए थे और कई फैंस अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे थे कि हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है और इसी वजह से उन्हें पुश नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ, द फीन्ड के खराब बुकिंग पर भड़के दिग्गज
हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि जैफ का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने में अभी काफी समय बचा हुआ है़। ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE के पास जैफ हार्डी के लिए कोई प्लान नहीं है। शायद एरीना में फैंस की वापसी के बाद जैफ हार्डी को पुश करने का फैसला किया जा सकता है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
3- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली
पिछले साल मुस्तफा अली WWE में रेट्रीब्यूशन लीडर के रूप में सामने आए थे। हालांकि, रेट्रीब्यूशन को WWE में उतनी सफलता नहीं मिली और इस वजह से आखिरकार इस फैक्शन को तोड़ने का फैसला किया गया था। आपको बता दें, रेट्रीब्यूशन के अलग होने के बाद से ही अली को मौके मिलना बंद हो गए हैं और ऐसा लग रहा है कि मैनेजमेंट टीम का अली पर कोई ध्यान ही नहीं है। अली भी उनके इस्तेमाल न किये जाने की वजह से इस वक्त काफी नाखुश हैं।
यही कारण है कि अली ने विंस मैकमैहन के पास जाकर उनसे बात की थी और उन्होंने विंस मैकमैहन से WWE मेन इवेंट में रिकोशे के खिलाफ मैच लड़ने का मौका देने को कहा था। इसके बाद अली मेन इवेंट में रिकोशे के खिलाफ कुछ बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान अली कुछ मौकों पर Raw में नजर आ चुके हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि उन्हें Raw में नियमित रूप से कब कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।
1 & 2- WWE सुपरस्टार्स टी-बार & मेस
रेट्रीब्यूशन से अलग होने के बाद टी-बार & मेस ने WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी। शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि टी-बार & मेस बॉबी लैश्ले के हर्ट बिजनेस फैक्शन के नए मेंबर हैं, हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। इसी दौरान टी-बार & मेस Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हैंडीकैप मैच, सिंगल्स मैच और टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।
ऐसा लग रहा था कि टी-बार & मेस को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है, हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स अचानक से ही स्क्रीन से गायब हो गए। इसके बाद WrestleMania BackLash के बाद Raw में हुए लम्बरजैक मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर नजर आए थे। टी-बार & मेस में टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिलहाल WWE के पास इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान नहीं है। उम्मीद है कि भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स को Raw में बेहतर बुकिंग मिलेगी।