WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही है। जॉन सीना (John Cena) के वापसी की अफवाहें सामने आने के बाद एक लैजेंडरी सुपरस्टार ने हाल ही में ट्विटर के जरिए रिटायरमेंट से वापसी की संकेत देने की कोशिश की। इसके अलावा एक दिग्गज पर्सनालिटी ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की और वह WWE में ब्रे वायट के खराब बुकिंग से नाखुश दिखाई दे रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अच्छे शर्तो पर WWE छोड़ा था और 3 जिन्होंने बुरे शर्तो पर छोड़ा थाइसके अलावा एक लोकप्रिय SmackDown स्टार ने साशा बैंक्स को लेकर कैंसिल किये गए प्लान के बारे में खुलासा किया है। वहीं, SummerSlam 2021 की तारीख सामने आ चुकी है और ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी के मेन इवेंट में होने जा रहे मैच का खुलासा हो गया है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े इन खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- जॉन सीना के WWE में वापसी के अफवाहों के बीच कर्ट एंगल ने रिटायरमेंट से वापसी के संकेत दिएकर्ट एंगल अपने पोडकास्ट कंटेट को लेकर अकसर ही चर्चा में रहते हैं और इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। जॉन सीना के वापसी की अफवाहें सामने आने के बाद एंगल ने भी ट्विटर के जरिए खुद के रिटायरमेंट से वापसी के संकेत दिए। अटकलें लगाई जा रही है कि WWE SummerSlam 2021 में जॉन सीना का मैच कराना चाहती है और ऐसा लग रहा है कि एंगल, सीना से मैच लड़ने को इच्छुक हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईHearing rumors about @JohnCena going back to @wwe - got me rethinking about my retirement match, like............ pic.twitter.com/GQzl1VMcYX— Kurt Angle (@RealKurtAngle) May 28, 2021एंगल ने अपना रिटायरमेंट मैच WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में कॉर्बिन ने उन्हें हराया था। हालांकि, पहले एंगल अपने रिटायरमेंट मैच में सीना का सामना करना चाहते थे लेकिन WWE का प्लान कुछ और ही था। आपको बता दें, एंगल ने अप्रैल 2020 में रिलीज के बाद से ही अपने बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया था और इस वक्त मैच में कम्पीट करने के हिसाब से वह काफी फिट नजर आ रहे हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!