इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शानदार एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान एक बड़ी स्टार ने चैंपियनशिप मैच में शामिल होने का मौका गंवा दिया। इसके अलावा इस शो के दौरान कुछ चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और द उसोज ने भी लंबे समय बाद टैग टीम के रूप में मैच लड़ते हुए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराया। यही नहीं, अगले हफ्ते SmackDown में द उसोज को रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल गया है।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों द उसोज की अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती हैहालांकि, द उसोज को साथ मिलकर कम्पीट करते देखकर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ज्यादा खुश नहीं हैं और ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही ब्लू ब्रांड में कुछ बड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में रिक बूग्स ने शिंस्के नाकामुरा और कॉर्बिन के फ्यूड में रोमांच बढ़ाया👑🤘🎸👑#SmackDown @ShinsukeN @rickboogswwe pic.twitter.com/ROGmaQ8T7V— WWE (@WWE) May 29, 2021इस हफ्ते SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने चैड गेबल का सामना किया और इस मैच के दौरान जब नाकामुरा, गेबल का सामना करने में व्यस्त थे तो किंग कॉर्बिन ने वहां आकर क्राउन ले लिया। वहीं, इस मैच में गेबल को हराने के बाद नाकामुरा को पता चला कि कॉर्बिन ने क्राउन वापस ले लिया है और इस दौरान कॉर्बिन रैंप पर खड़े थे। हालांकि, क्राउन ज्यादा देर तक कॉर्बिन के पास नहीं रहा और पीछे से रिक बूग्स द्वारा कॉर्बिन पर हमला करने के बाद नाकामुरा को क्राउन वापस मिल गया।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर हॉल ऑफ फेम के स्तर का हैइसके बाद रिक, नाकामुरा का थीम सांग प्ले करके कॉर्बिन को चिढ़ाने लगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि रिक के आने की वजह से कॉर्बिन और नाकामुरा की स्टोरीलाइन काफी मजेदार हो गई है़। यह देखना रोचक होगा कि इस फ्यूड के दौरान कॉर्बिन, रिक बूग्स को काउंटर करने के लिए आगे क्या करने वाले हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!