एलेक्सा ब्लिस- WWE Elimination Chamber 2018
Ad
Ad
WWE इतिहास में साल 2018 में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber मैच लड़ा गया। जिसमें एलेक्सा ब्लिस को साशा बैंक्स, बेली, मिकी जेम्स, सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।
बेली और सोन्या डेविल ने मैच की शुरुआत हुई और एक-एक कर सभी सुपरस्टार्स चैंबर से बाहर आईं, जिनमें अंतिम स्थान पर एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री ली। पहले उनके हाथों बेली एलिमिनेट हुईं और अंत में साशा बैंक्स को एलिमिनेट कर उन्होंने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव किया।
Edited by Aakanksha