रैंडी ऑर्टन - WWE Elimination Chamber 2014
Ad
Ad
रैंडी ऑर्टन Hell in a Cell 2013 में आठवीं बार WWE चैंपियन बने और Wrestlemania 30 तक टाइटल उन्हीं के पास रहा। इस बीच उन्हें Elimination Chamber 2014 के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन, जॉन सीना, सिजेरो, क्रिश्चियन और शेमस की चुनौती से पार पाना था।
मैच आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक जारी रहा और जबरदस्त एक्शन देखा गया। मैच में आखिरी स्थान पर चैंपियन ऑर्टन की एंट्री हुई और आते ही उन्होंने थक चुके अन्य सुपरस्टार्स की बुरी तरह पिटाई करनी शुरू कर दी। अंत में उन्होंने डेनियल ब्रायन को एलिमिनेट कर अपने टाइटल का बचाव किया था।
Edited by Aakanksha