जॉन सीना- WWE Elimination Chamber 2010
Ad
Ad
साल 2010 में ही Elimination Chamber को पीपीवी का दर्जा दिया गया था, जिसके मेन शो की शुरुआत में ट्रिपल एच, शेमस, कोफी किंग्सटन टेड डी बियासी और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Elimination Chamber मैच में जॉन सीना की WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी।
शेमस को ट्रिपल एच ने एलिमिनेट किया था, लेकिन थकान का आलम ये था कि उनके लिए पिन करना भी मुश्किल हो रहा था। अंत में सीना और ट्रिपल एच के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जॉन आखिर में सबमिशन मूव से विजयी साबित हुए।
Edited by Aakanksha