2- शेमस
शेमस का शुरुआती WWE करियर शानदार रहा था। उन्होंने Raw में डेब्यू करने के बाद कुछ सुपरस्टार्स का सामना किया। Survivor Series 2009 में शेमस का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इसके बाद Raw के अगले ही एपिसोड में शेमस ने एक बैटल रॉयल मैच जीता और उन्हें WWE टाइटल मैच मिल गया।
26 अक्टूबर को उन्होंने अपना डेब्यू किया था। खैर, 13 दिसंबर 2009 को शेमस ने टीएलसी (TLC) पीपीवी में जॉन सीना को पराजित किया। साथ ही WWE चैंपियनशिप जीत ली। उन्हें WWE में आने के बाद चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगा। इसके बाद से ही शेमस लगातार शानदार काम कर रहे हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure