#)द मिज़
Ad
Ad
द मिज़ पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और यहां उन्होंने अधिकांश समय एक हील सुपरस्टार के तौर पर बिताया है। हालांकि वो अपने करियर में 2 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन हमेशा एक मिड-कार्ड रेसलर की भूमिका अदा करते आए हैं।
उनकी जॉन सीना, डॉल्फ जिगलर और शेन मैकमैहन समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड आइकॉनिक रही हैं और अपने नेचुरल हील कैरेक्टर की मदद से कई रेसलर्स को बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कर चुके हैं। वो अपने हील कैरेक्टर और अपनी शानदार माइक स्किल्स के कॉम्बिनेशन से ना केवल खुद को बल्कि अन्य सुपरस्टार्स को भी मजबूत दिखाते आए हैं।
Edited by Aakanksha