WWE काफी समय पहले ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) में प्रवेश कर चुका है और तीन हफ्ते बाद फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी का आयोजन होना है। यही कारण है कि अभी तक शोज ऑफ शोज के लिए केवल 2 ही मैचों की घोषणा की गई है। इस बार भी WrestleMania का आयोजन दो दिनों तक होना है इसलिए काफी सारे सुपरस्टार्स को इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते WWE SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
अभी तक ऐज vs रोमन रेंस और साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर के मैच की घोषणा हो चुकी है जबकि कई दूसरे मैचों के होने के भी संकेत दिए जाने लगे हैं। इस आर्टिकल में 4 WWE सुपरस्टार्स और उनके संभावित WrestleMania प्रतिदंद्वी का जिक्र करने वाले हैं।
4- WWE Raw सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड
द फीन्ड TLC 2020 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है़। यही नहीं, पिछले कुछ हफ्तों में द फीन्ड के वापसी के कई संकेत दिए गए हैं और ऐसा लग रहा है कि काफी जल्दी उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।
अफवाहों की माने तो ऑर्टन WrestleMania में फायर फ्लाई फनहाउस मैच में द फीन्ड का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। अब जबकि, फीन्ड के अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस ने ऑर्टन के साथ उनका फ्यूड जारी रखने का शानदार काम किया है इसलिए WWE को इस मैच को बिल्ड करने में उतनी मेहनत नहीं लगेगी।
3- Raw विमेंस चैंपियन असुका vs शार्लेट फ्लेयर
WWE सुपरस्टार असुका मई 2020 के बाद से ही Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। वहीं, लेसी इवांस के प्रेग्नेंसी की वजह से ब्रेक लेने की वजह से ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने असुका vs शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड को बिल्ड करने का फैसला कर लिया है और इस फ्यूड के शुरू होने के संकेत इस हफ्ते Raw में मिले थे।
आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में शार्लेट द्वारा असुका को गलती से बिग बूट देने की वजह से नाया जैक्स ने असुका को पिन करते हुए मैच जीत लिया था। असुका इस चीज से बिलकुल भी खुश नहीं थी और इस वजह से आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है। संभव यह भी है कि ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania में एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।