WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है, लेकिन इस दौरान प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन को कड़ी प्रतिद्वंदिता भी झेलनी पड़ी है। एक समय पर WCW (वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग) ने WWE की मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं, एक ऐसा प्रोमोशन जिसने गोल्डबर्ग (Goldberg) और स्टिंग (Sting) जैसे महान रेसलर्स को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में पहचान दिलाई।मगर 1990 के दशक के अंतिम सत्र में WCW डूबने लगी थी और आखिरकार 2001 में WWE ने अपने विरोधी प्रोमोशन को खरीद लिया। पिछले 20 सालों में कई नए रेसलिंग प्रोमोशंस उभर कर सामने आए, लेकिन कोई WWE को कड़ी टक्कर नहीं दे पाया।मगर साल 2019 में AEW के शुरू होने के बाद विंस मैकमैहन एक बार फिर WCW वाले दौर में लौट आए हैं। टोनी खान (Tony Khan) का प्रोमोशन अभी तक कई पूर्व WWE दिग्गजों को साइन कर चुका है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। इस आर्टिकल में हम WWE और AEW के दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच हुए उन जबरदस्त मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपको जरूर देखने चाहिए।क्रिस जैरिको vs रे मिस्टीरियो - WWE The Bash 2009WWE Greatest Matches, No59! Y2J Vs Rey Mysterio. Title Vs Mask, The Bash 2009. @IAmJericho @reymysterio #WWE #RAW pic.twitter.com/WN6pKTty6t— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) December 3, 2014WWE में आने से पहले क्रिस जैरिको और रे मिस्टीरियो WCW में भी काम कर चुके थे और उस समय प्रोमोशन के बड़े क्रूज़रवेट सुपरस्टार्स में शामिल थे। साल 2009 में दोनों के बीच WWE आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई। Extreme Rules 2009 में मिस्टीरियो को हराकर जैरिको नए आईसी चैंपियन बने।Alright, alright, alright. June 28, 2009. The Bash PPV, Rey Mysterio puts his mask on the line in an Intercontinental Championship match against Chris Jericho. pic.twitter.com/WJtRN7WUig— Italo Santana (@BulletClubIta) April 3, 2021लेकिन उसके कुछ हफ्ते बाद The Bash में उनके बीच मास्क vs टाइटल मैच हुआ। मैच में दोनों के एक-एक मूव को क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था और हाई फ्लाइंग मूव्स ने इस मुकाबले को रोचक बना दिया था।फैंस भी देखना चाहते थे कि जैरिको अपने विरोधी के मास्क को उतार पाएंगे या मिस्टीरियो दोबारा चैंपियन बनेंगे। अंत में मेक्सिकन रेसलर अपने करियर में दूसरी बार आईसी चैंपियन बने थे। खैर अब जैरिको 2019 से AEW से जुड़े हुए हैं, वहीं मिस्टीरियो अभी भी WWE में काम कर रहे हैं।