नेविल vs फिन बैलर - WWE NXT Takeover: Rival
Ad
Ad
नेविल और फिन बैलर इस दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रूजरवेट रेसलर्स में गिने जाते हैं। बैलर अभी भी WWE में काम कर रहे हैं, लेकिन नेविल 2019 में AEW के साथ जा जुड़े थे जहां उन्हें पैक के नाम से पहचाना जाता है। नेविल 2014 के समय में NXT चैंपियनशिप हार चुके थे, लेकिन दोबारा टाइटल शॉट हासिल करना चाहते थे।
दूसरी ओर बैलर भी चैंपियनशिप मैच हासिल करने के मौके की तलाश में थे। उस दौरान दोनों के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच हुआ। मैच में जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव्स ने फैंस को खूब प्रभावित किया था और अंत में बैलर को इस मैच में जीत मिली थी।
Edited by Aakanksha