सीएम पंक vs ब्रॉक लैसनर - WWE SummerSlam 2013
Ad
Ad
सीएम पंक अपने आपको हमेशा से 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहते आए हैं और SummerSlam 2013 में मैच को जीते बिना भी उन्होंने अपनी बात को सच साबित कर दिया था। हाल ही में AEW सुपरस्टार बने पंक का सामना नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में ब्रॉक लैसनर से हुआ।
पंक का बॉडी साइज़ चाहे लैसनर से कम रहा हो, लेकिन 25 मिनट से भी ज्यादा देर चले इस मैच में पंक ने द बीस्ट का जीतना मुश्किल कर दिया था। काफी लोग मानते हैं कि अगर मैच में पॉल हेमन ने दखल ना दिया होता तो इस ma में पंक को जीत मिलने वाली थी।
Edited by Aakanksha